Move to Jagran APP

42.25 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

जागरण संवाददाता बागेश्वर अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 11:30 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:13 AM (IST)
42.25 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने  किया मतदान
42.25 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने में निर्वाचन आयोग सफल रहा। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 42.25 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इसके लिए 2637 वालेंटियर लगाए गए थे। बागेश्वर जिले में में सबसे अधिक 71 फीसद दिव्यांगों ने मतदान किया।

loksabha election banner

इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए हुए थे। जिस कारण दिव्यांगों का मत प्रतिशत भी बढ़ गया। संसदीय क्षेत्र में कई बूथ ऐसे थे जहां पर शत-प्रतिशत दिव्यांगों ने मतदान किया। पिथौरागढ़ जिले में 2945 दिव्यांग मतदाता थे। जिनमें से 1629 दिव्यांगों ने मतदान का प्रयोग किया। पत्थरकोट में 20 दिव्यांगों से 19 व पत्थरकोट में 60 में से 48 दिव्यांगों ने मतदान किया। कुल 54.07 दिव्यांगों ने यहां मतदान किया। प्रभारी नोडल ऋचा भट्ट ने बताया कि भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कई दिव्यांग नही आ पाए। वहीं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी वालेंटियर के रुप में काम किया। बागेश्वर में कमेड़ी 13 में 13, गासी, गुलम, सोरांग, उडियार, बास्ती मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत दिव्यांगों ने मतदान किया। दिव्यांगों के सबसे बड़े मतदान केंद्र खलझूनी में 20 दिव्यांग में से 12 दिव्यांगों ने मतदान किया। नोडल अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर 71 फीसदी दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं अल्मोड़ा जिले में कुल 5627 मतदाता थे जिनमें से 1220 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां दिव्यांगों ने 22 प्रतिशत मत दिया। चम्पावत जिले में 1200 दिव्यांगों में से 628 दिव्यांगों ने मतदान किया। यहां दिव्यांगों का मत प्रतिशत 52.38 रहा।

================= 842 डोलियों व लगाई थी 140 गाड़ियां बागेश्वर: अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगों को मतदान केंद्र में पहुंचाने के लिए 186 डोलियों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा 140 गाड़ियिां भी तैनात की गई थी। 2635 वालेंटियरों की भी तैनाती चार जिलों में की गई थी। इसके अलावा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी जुटे हुए थे। इनका काम दिव्यांगों को लाना व ले जाना था। मतदान से जुड़े कर्मी भी मदद करते हुए दिखाई दिए।

===============

= टेबल= जिला दिव्यांग मतदाता मतदान वालेंटियर डोली, व्हीलचेयर पिथौरागढ़ 2945 1629 1754 186, 120 अल्मोड़ा 5627 1220 95 134 चम्पावत 1200 628 70 143 बागेश्वर 2266 1609 718 379


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.