Move to Jagran APP

बागेश्वर नगरपालिका में 13 व कपकोट नपं अध्यक्ष को 3 ने ठोकी ताल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नगरपालिका बागेश्वर के अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों व कपकोट नग

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 10:59 PM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 10:59 PM (IST)
बागेश्वर नगरपालिका में 13 व कपकोट नपं अध्यक्ष को 3 ने ठोकी ताल
बागेश्वर नगरपालिका में 13 व कपकोट नपं अध्यक्ष को 3 ने ठोकी ताल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : नगरपालिका बागेश्वर के अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों व कपकोट नगर पंचायत के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन से पूर्व शक्ति प्रदर्शन किया। नगरपालिका बागेश्वर में बागियों व निर्दल प्रत्याशियों से मुकाबला रोचक हो गया हैं।

loksabha election banner

मंगलवार को बागेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले निर्दल प्रत्याशी जिला बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी ने अपना नामांकन कराया। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी कुंदन सिंह परिहार, कांग्रेस के महेश कांडपाल, बसपा एडवोकेट दीप चंद्र, निर्दलीय सुरेश खेतवाल, प्रमोद मेहता, हरीश नगरकोटी, गंगा किरमोलिया, हीरा बल्लभ भट्ट ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन कराया। बीते सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी एनबी भट्ट व मंजू बिष्ट ने अपना नामांकन कराया था। नामांकन कराने पहुंचे सभी प्रत्याशियों ने बाजार में जुलूस निकाला और लोगों से वोट की अपील की। वहीं 11 वार्डो के लिए कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। वहीं मंगलवार को कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के गिरीश चंद्र जोशी ने अपना नामांकन कराया। यहां नामांकन के दिन केवल एक ही प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया। बीते सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद बिष्ट व निर्दल प्रत्याशी चंदन सिंह ने अपना नामांकन कराया था। वहीं नगर पंचायत के 7 वार्डों के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। नामांकन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद बागेश्वर जिला मुख्यालय स्थित तहसील परिसर में होने वाले नामांकन प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। जुलूस को तहसील परिसर के अंदर नही जाने दिया। नामांकन करने वाले प्रत्याशी के साथ चार व्यक्ति ही अंदर जा रहे थे। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। शांतिपूर्व नामांकन की प्रक्रिया निपट गई हैं। प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के कारण दिन भर तहसील रोड में जाम लगा रहा। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। कपकोट तहसील में भी नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी।

.........

भाजपा, कांग्रेस के बागियों ने कराया नामांकन, दिए इस्तीफे

---फोटो:-23बीएजीपी10---

नामांकन के अंतिम दिन उम्मीद थी की भाजपा व कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर बागी हुए दावेदारों को मना लिया जाए। लेकिन ऐसा नही हुआ। टिकट के लिए बागी तेवर दिखा रही कांग्रेस की गीता रावल को पार्टी हाइकमान मनाने में सफल रहा। वह पार्टी प्रत्याशी महेश कांडपाल के समर्थन में नामांकन स्थल तक पहुंची। लेकिन वह दूसरे बागी सुरेश खेतवाल को नही मना पाए। सुरेश खेतवाल शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। उनके समर्थन में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक को इस्तीफा तक दे दिया। पूर्व प्रदेश संगठन सचिव, रणजीत ¨सह बोरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्र ¨सह परिहार, बाला दत्त तिवारी, भवानी राम आगरी, ललित ¨सह दफौटी ने निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश खेतवाल के समर्थन में अपने इस्तीफे तक दे दिए। वहीं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता प्रमोद मेहता डब्बू ने भी अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन कराया। भाजपा हाइकमान फिलहाल उन्हें मनाने में असफल ही दिखाई दी। वह पिछले 20 सालों से भाजपा से जुड़े हुए हैं।

..........

नगरकोटी के बगावत से भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी ¨चता

नगरपालिका बागेश्वर में अध्यक्ष पद पर बागियों के नामांकन कराने से भाजपा व कांग्रेस पार्टी की दक्षचता बड़ गई हैं। वैसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कह रहा है कि सभी को मना लिया जाएगा। बड़े परिवार में ऐसा होता रहता हैं। अगर बागी नही मानते तो फिर चुनाव के परिणाम भी रोचक हो सकते हैं। बागी किसी का खेल बिगाड़ भी सकते है और बना भी सकते हैं। कुछ बागी तो चुनाव जीतने का भी दावा कर रहे है।

..........

अतिक्रमणकारी चुनाव लड़ने से हुए वंचित

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले कई दावेदार इस बार चुनाव लड़ने से वंचित रह गए हैं। कुछ प्रत्याशियों का तो नामांकन भी नहीं हो पाया। नियमों के अनुसार इस बार सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने वालों को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस बार अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पद पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों को शपथ पत्र के साथ सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण नही किए जाने की एनओसी भी देनी थी। यह एनओसी पटवारी और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से दी जानी थी। नगरपालिका क्षेत्र में कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिनका विभिन्न कोर्ट आदि में मामला विचाराधीन हैं। जिस कारण वह एनओसी नही ला पाए और नामांकन की शर्ते पूरी करने से वंचित हो गए। सख्त नियमों के कारण उनके सपने चकनाचूर हो गए। नारायण देव वार्ड के लिए एक वार्ड सदस्य को एनओसी नही दिए जाने पर उसका नामांकन खारिज कर दिया गया।

.........

बागेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर नामांकन कराने वाले प्रत्याशी

---फोटो:-23बीएजीपी05---

शक्ति प्रदर्शन के साथ पहुंचे नामांकन कराने भाजपा प्रत्याशी कुंदन सिंह परिहार अपने समर्थकों के कंधों पर बैठकर नामांकन कराने के लिए तहसील परिसर तक पहुंचे। समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। परिहार वर्तमान में बार संघ के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। भाजपा प्रत्याशी कुंदन सिंह परिहार पिता-धन सिंह परिहार, जन्म- 1976 निवास- भिटालगांव, शिक्षा- एमए, एललबी, मास कॉम व्यवसाय- वकालत

.........

ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे कांडपाल

---फोटो:-23बीएजीपी06---

कांग्रेस प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। उनके पिछे कार्यकर्ताओं का हुजूम था। कांडपाल वर्तमान में पार्टी संगठन की अनुशासन समिति में प्रदेश सचिव भी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश कांडपाल पिता- मनोरथ कांडपाल, माता, आनंदी जन्म- 1972, शिक्षा- स्नातक, निवास- मजियाखेत, त्यूनरा व्यवसाय- राजकीय ठेकेदार

.........

नीले रंग से रंगा तहसील परिसर

फोटो:-23बीएजीपी07---

बसपा प्रत्याशी दीप चंद्र अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों व नीले झंडों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। वह इससे पूर्व भी चुनाव लड़ चुके हैं। संगठन में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती हैं। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट दीप चंद्र पिता- अनराम, जन्म-1974 शिक्षा- एमए, एलएलबी, निवास- मंडलसेरा व्यवसाय- वकालत

-------

निर्दलीय प्रत्याशी

हीरा बल्लभ भट्ट उम्र-55 पिता-तारा दत्त भट्ट निवासी-कठायतबाड़ा शिक्षा-एमए व्यवसाय-ठेकेदारी -गो¨वद भंडारी उम्र-60 पिता-लक्ष्मण ¨सह निवासी-तहसील रोड शिक्षा-एमए एलएलबी व्यवसाय-वकालत -कुंदन ¨सह धपोला उम्र-62 पिता-शेर ¨सह धपोला निवासी-घटबगड़ शिक्षा बीएएलएलबी व्यवसाय-वकालत -हरीश नगरकोटी उम्र-35 पिता-राजेंद्र ¨सह निवासी सैंज शिक्षा-स्नातक व्यवसाय-पत्रकारिता, प्रमोद मेहता उम्र-47 निवासी-ज्वालादेवी शिक्षा-इंटर, इंजीनिय¨रग व्यवसाय-राजकीय ठेकेदार गंगा किरमोलिया उम्र 38 पत्नी-ललित ¨सह निवासी-ज्वालादेवी शिक्षा-इंटर व्यवसाय-गूहणी, सुरेश खेतवाल उम्र- 39 पिता-इंद्र ¨सह खेतवाल शिक्षा-एमए व्यवसाय-खनन सुल्तान खान उम्र-69 पिता-नजीर निवासी-बागनाथ वार्ड शिक्षा-हाइस्कूल व्यवसाय-व्यापार। ------------------------------------------------

कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी

-फोटो:-23बीएजीपी12

भाजपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र जोशी पिता- स्व. लक्ष्मी दत्त जोशी, जन्म- 1981 निवास-पुल बाजार, शिक्षा- इंटरमीडिएट व्यवसाय- टैंट हाउस, कैट¨रग कांग्रेस प्रत्याशी गो¨वद ¨सह पिता- स्व. प्रताप ¨सह बिष्ट, माता- पुष्पा बिष्ट जन्म- 1974, शिक्षा-एमए अर्थशास्त्र, निवास- चकतरी, शिवालय वार्ड व्यवसाय- व्यापार समर्थकों के साथ कराया नामांकन बागेश्वर नगरपालिका पर अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन बीजेपी- कुंदन परिहार कांग्रेस- महेश कांडपाल बीएसपी- दीप चंद्र निर्दलीय- सुरेश खेतवाल प्रमोद मेहता हरीश नगरकोटी लक्ष्मी किरमोलिया हीरा बल्लभ भट्ट एनबी भट्ट मंजू बिष्ट, सुल्तान खान कुंदन ¨सह धपोला गो¨वद भंडारी कपकोट नगर पंचायत पर अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन बीजेपी- गिरी चंद्र जोशी कांग्रेस- गो¨वद ¨सह निर्दलीय- चंदन ¨सह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.