Move to Jagran APP

होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमेन को किया याद

जिला होम्योपैथिक महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक रूा. सैमुअल हैनीमन का 266वां जन्मदिन विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 10:41 PM (IST)
होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमेन को  किया याद
होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमेन को किया याद

संस, अल्मोड़ा : जिला होम्योपैथिक महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा. क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैमुएल हैनीमेन का 266वां जन्मदिन विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. बीना बर्गली की अध्यक्षता में क्षेत्र व नगर के समस्त राजकीय एवं प्राइवेट होम्योपैथिक चिकित्सकों और विभागीय कर्मचारी ने डा. हैनीमन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी कृतियों और होम्योपैथिक जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अíपत किए गए। वहीं उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूतपूर्व डीएचओ डा. एनसी जोशी, डा. प्रसन्न कुमार निगम, डा. नवीन, डा. रंजीत, डा. हेमलता गोस्वामी, डा. अनीता, डा. प्रतीक, डा. दीपाली, फार्मेसिस्ट विक्रांत डिमरी, विवेक व्यास, जोगिदर, दिवान, कमला, पूरन, राकेश आदि मौजूद रहे।

एसएसजे परिसर के शिक्षक संगठन एकता की परिसर में हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। परिसर स्तर के अधिकारी की तानाशाही व गैर कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जिले में आचार संहिता के मद्देनजर 15 मार्च से 16 अप्रैल तक परिसर निदेशक कार्यालय, निदेशक स्तर से गठित चयन समितियों एवं आदेश के निरस्तीकरण के लिए कुलपति को प्रस्ताव दिया जाएगा। कोविड वर्ष, परीक्षा व विश्वविद्यालय गठन की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए एकता संगठन के कार्यकाल को 31 जुलाई 2021 तक विस्तारित करने का भी निर्णय लिया गया। संघठन के स्तर से परिसर की मुख्य समस्याएं, शिक्षकों की वेतन विसंगति, अंशकालिक व अतिथि व्याख्याताओं, दैनिक भोगी कर्मचारियों के स्थायीकरण, शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया व अल्मोड़ा से नैनीताल परिसर में कार्यरत शिक्षकों को विकल्प व स्थानांतरण की व्यवस्था लागू करने के लिए सक्षम स्तर पर पहल करने का निर्णय लिया गया।

वहीं संविदा शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों का पारिश्रमिक 35 हजार रुपये किए जाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. एनडी कांडपाल व संचालन प्रो. एके यादव ने की। इस दौरान प्रो. एससी जोशी, प्रो. जया उप्रेती, डा. तेजपाल सिंह, डा. उमंग, डा. पारुल सक्सेना, डा. डीपी यादव, डा. दीपक कुमार, डा. भुवन चंद्र, डा. राज जोशी, डा. संदीप कुमार, डा. आरसी मौर्या आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.