Move to Jagran APP

जमीनी जंग में भारत माहिर, हवाई हमलों में अमेरिका को महारत

दुनिया के दो बड़े गणतांत्रिक देश भारत व अमेरिका का संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-2018 हर लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

By Edited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 05:23 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 11:46 AM (IST)
जमीनी जंग में भारत माहिर, हवाई हमलों में अमेरिका को महारत
जमीनी जंग में भारत माहिर, हवाई हमलों में अमेरिका को महारत

रानीखेत, अल्‍मोड़ा [जेएनएन]: जमीनी जंग में माहिर भारत व हवाई हमलों में महारत अमेरिका के सैन्य विशेषज्ञों व जांबाजों ने रणकौशल की उच्च तकनीक साझा की। सैन्य सूत्रों के अनुसार रक्षा सहयोग, सामरिक रिश्तों की मजबूती के साथ वैश्विक चुनौती बन चुके आतंकवाद के खात्मे को संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास के दूसरे दिन अत्याधुनिक तकनीक पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही दोनों देशों के सैनिकों ने 'काउंटर इंसरजेंसी एवं काउंटर आतंकवाद' थीम पर ऑपरेशन के जरिये अपनी सैन्य क्षमता का बखूबी प्रदर्शन भी किया।

loksabha election banner

दुनिया के दो बड़े गणतांत्रिक देश भारत व अमेरिका का 'संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-2018' हर लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के चार्टर पर अमल करते हुए योजनाबद्ध इस दो सप्ताह के युद्धाभ्यास में दूसरे दिन आतंकवाद, घुसपैठ आदि पर गहरा अनुभव रखने वाले भारतीय व अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों व सैनिकों ने विभिन्न रणनीति पर फोस किया।

सैन्य सूत्रों के अनुसार भारतीय सैन्य विशेषज्ञों ने कार्यशाला में सिविल नागरिकों को बगैर क्षति पहुंचाए कामयाब ऑपरेशन की तकनीक से रूबरू कराया। वहीं अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों ने हवाई हमलों की अपनी उच्च तकनीक साझा की।

दोनों देशों की फौज उत्साहित, रणकौशल में आएगा और निखार 

डिवीजनल स्तर पर पहुंच चुके इस युद्धाभ्यास से दोनों देशों के सैन्य अधिकारी, विशेषज्ञ व जांबाज खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कई जंग लड़ चुकी अमेरिकी फौज के साथ ही शांति स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना के रणकौशल में और निखार आएगा। साथ ही एक दूसरे की जमीनी व हवाई तथा अतिविकसित तकनीक को जानने व समझने का बेहतर मौका भी मिलेगा।

खेल गतिविधियों में बहाया पसीना 

सैन्य परंपरा के साथ दोनों देशों के जांबाजों ने जंग के मैदान से इतर खेल के मैदान में भी खूब पसीना बहाया। युद्धाभ्यास के बाद भारतीय व अमेरिकी सैनिकों ने वॉलीबाल, बास्केटबॉल आदि खेल कर खुद को चुस्त दुरुस्त रखा।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में चूका ये युवा, यूएस आर्मी में हुआ पास

यह भी पढ़ें: यूएस आर्मी में पंजाबी बेटियों का जलवा

यह भी पढ़ें: आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे दुनिया के ये दो ताकतवर देश 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.