Move to Jagran APP

आंतरिक व वाह्य सुरक्षा को तत्पर रहें जांबाज : आइजी

उपमंडल में 73वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमांत मुख्यालय गनियाद्योली में आइजी संजय कुमार शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद तिरंगा फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 06:03 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 06:26 PM (IST)
आंतरिक व वाह्य सुरक्षा को तत्पर रहें जांबाज : आइजी
आंतरिक व वाह्य सुरक्षा को तत्पर रहें जांबाज : आइजी

संस, रानीखेत/द्वाराहाट/ ताड़ीखेत : उपमंडल में 73वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमांत मुख्यालय गनियाद्योली में आइजी संजय कुमार शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद तिरंगा फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने बल के जांबाजों व कार्मिकों को देश की स्वतंत्रता, संप्रभुता व भाईचारे को बनाए रखने में योगदान के साथ ही राष्ट्र की आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा को तत्पर रहने का आह्वान किया। आइजी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बल के सात अधिकारियों व कार्मिकों को अतिउत्कृष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ ही मुख्यालय की ओर से एक अधिकारी को महानिदेशक गोल्डन डिस्क पुरस्कार तथा 24 कार्मिकों को महानिरीक्षक प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीआइजी परमजीत सिंह, कमांडेंट डा. त्रिलोक चंद व डा. एसएन सिंह, उपकमांडेंट चंद्रशेखर भान, चंद्रजीत व एचएस बिष्ट, सहायक कमांडेंट हितेंद्र सिंह पटियाल, प्रमोद पांडेय, अमर चंद्र, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। इधर एसबीआइ की ताड़ीखेत शाखा में प्रबंधक विवेक पांडे ने झंड फहराया। उन्होंने शहीद जांबाज के पिता दलवीर सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक (ऋण) राहुल कुमार, वैभव नेगी, कमला जोशी, प्रिया भगत,राजेश, तारा सिंह, प्रकाश सिंह, हरीश कड़ाकोटी, भुवन चंद्र, वरिष्ठ नागरिक सोहन सिंह खत्री, योम सिंह खाती, अनूप सिंह, जगदीश पांडे, देवेंद्र बिष्ट, गोपाल दत्त, महेंद्र बिष्ट, प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे। उधर तहसील मुख्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन, ब्लॉक मुख्यालय में हीरा रावत ने ध्वजारोहण किया।

prime article banner

पूर्व सैनिक लीग ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

द्वाराहाट : पूर्व सैनिक लीग बग्वालीपोखर ने शहीद स्मारक में शौर्यचक्त्र प्राप्त शहीद चंदन सिंह भंडारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही इंडिया गेट दिल्ली पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित किए जाने को सराहनीय कदम बताया। मौके पर मोहन सिंह, बहादुर सिंह भंडारी, हरिसिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह, देवीदत्त काडपाल, खड़क सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, ललितमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। इधर जीजीआईसी में प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने ध्वजारोहण किया। चुनाव ड्यूटी को पहुंचे आइटीबीपी जवानों ने भी हिस्सा लिया।

बैरती के स्कूलों में उत्सव सा माहौल

बैरती(रानीखेत): जीआइसी चित्रेश्वर, महाकालेश्वर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महतगाव, सिमलखत व बसरखेत, जूनियर हाईस्कूल पान, भनोटिया, पीपलधार, कनरै, श्रीलालबहादुर शास्त्री हाईस्कूल नागाड़, सीआरसी व सरस्वती शिशु मंदिर महाकालेश्वर, प्राथमिक विद्यालय पान, भगतोला, तिरौटा-बैरती, महाकालेश्वर, बसभीड़ा, सीमापानी, आगरनौला, सीरा, महतगाव, श्रीभोलानाथ शिशु व विद्या मंदिर ककनर, नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा आदि में भी झडारोहण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.