Move to Jagran APP

गरीबों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी आयुष्मान भारत

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का लाभ सुदूर ग्रामीण अंचलों के पात्र

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 05:23 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 05:23 PM (IST)
गरीबों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी आयुष्मान भारत
गरीबों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी आयुष्मान भारत

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का लाभ सुदूर ग्रामीण अंचलों के पात्र व्यक्तियों को दिलाना हमारी प्राथमिकता है। यह बात केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एसएसजे परिसर के विधि संकाय के आडिटोरियम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत दीप प्रज्वलित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य भारत का सपना होने साथ ही अब आयुष्मान भारत योजना लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिन्हित परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 34 हजार 57 परिवाराो को जिले में चिन्हित किया गया है। इस मौके पर 30 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण उनकी तरफ से किया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि इस योजना के तहत निश्शुल्क स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा। योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन व असहाय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पूरे भारत में 10 करोड़ 74 लाख लोगों का इसका लाभ दिया जाना है। वहीं प्रदेश में 5 लाख 37 हजार 809 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में 34 हजार 57 लोगों को चिह्नित किया गया है। वहीं पांच लाख रुपये प्रति परिवार को कैशलेस उपचार दिया जाएगा। कैशलेस उपचार देश के सभी सरकारी एवं सूचीबद्व निजी अस्पतालों में मिलेगा। इसमें समस्त विकासखण्ड सहित नगरपालिका अल्मोड़ा, रानीखत कैण्ट, द्वाराहाट नगरपालिका, अल्मोड़ा कैंट आदि शामिल है। योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस आधार पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

............

105 प्रकार की बीमारियों के लिए डे-केयर सुविधा

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में 105 प्रकार बीमारियों के लिए डे-केयर सुविधा मिलेगी। हृदय रोग, नाक-कान गला रोग, नेत्र रोग, हडडी रोग, पेशाब सम्बन्धी रोग, महिला प्रसूति संबंधी बीमारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी, रेडियोलाजी, प्लास्टिक सर्जरी, दन्त रोग, बाल रोग, मेडिशन सम्बन्धी रोग, कैन्सर रोग एवं अन्य बीमारियों में 21 प्रकार के रोग अवस्थाओं को उपचार की श्रेणी में रखा गया है। मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों में आरोग्य मित्र तैनात किये गये है। ब्लॉक, जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत निवारण समिति गठित की गयी है। योजना का लाभ 2011 की ामाजिक आíथक एवं जातीय जनगणना के आधार पर चयनित परिवारों को मिलेगा। इस मौके पर केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने जिले को आंवटित 108 की दो गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. टीसी पंत ने इस योजना के बारे में बताते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द ¨सह पिलख्वाल ने कहा कि प्रदेश में यह योजना अटल स्वास्थ्य योजना के नाम से चलायी जाएगी इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन ¨सह भदौरिया, निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊॅ मण्डल डॉ. आरके पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता शाह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निशा पांडेय,अधीक्षक रानीखेत डीएस नेई, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी, सुनील जोशी, महेश नयाल, देवेन्द्र ¨सह, हरीश कनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी, आशा कार्यकत्री व एएनएम उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.