Move to Jagran APP

स्नातक एमएलसी में सर्वाधिक कलेक्ट्रेट मतदान केंद्र पर होंगे मतदाता, जौनपुर वोटर संख्‍या 48 हजार 419

स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके तहत जौनपुर में कुल 44 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 19 Mar 2020 05:32 PM (IST)
स्नातक एमएलसी में सर्वाधिक कलेक्ट्रेट मतदान केंद्र पर होंगे मतदाता, जौनपुर वोटर संख्‍या 48 हजार 419
स्नातक एमएलसी में सर्वाधिक कलेक्ट्रेट मतदान केंद्र पर होंगे मतदाता, जौनपुर वोटर संख्‍या 48 हजार 419

जौनपुर, जेएनएन। स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके तहत जिले में कुल 44 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। एक मतदान केंद्र पर 1400 से अधिक मतदाता होने पर दूसरा मतदेय स्थल बनाया जायेगा। इस कड़ी में सर्वाधिक मतदेय स्थल व मतदाता जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट मतदान केंद्र पर हैं। यहां कुल आठ मतदेय स्थल हैं तो कुल मतदाताओं की संख्या 4303 है। सबसे कम मतदाता खुटहन ब्लाक में 1527 है।

loksabha election banner

सुइथाकला कला में 2307 मतदाता हैं, यहां तीन मतदेय स्थल बनाये गये हैं। खुटहन में 1527 मतदाता हैं। शाहगंज में कुल 2961 मतदाताओं पर दो मतदेय स्थल बनाये गये हैं। बदलापुर में 2343 मतदाता पर दो मतदेय स्थल बने हैं। महराजगंज में 1646 मतदाता हैं, यहां दो मतदेय स्थल हैं। मछलीशहर में 2693 मतदाता हैं, यहां एक मतदेय स्थल है। सुजानगंज में 2750 मतदाता हैं यहां दो मतदेय स्थल हैं। मुंगराबादशाहपुर में 1536 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल बनाया गया है। केराकत में 2125 मतदाता पर तीन मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जलालपुर में 2137 मतदाता व दो मतदेयस्थल, डोभी में 1871 मतदाता तीन मतदेय स्थल है। मुफ्तीगंज में 1457 मतदाता पर एक मतदेय स्थल, मडिय़ाहूं में 2757 मतदाताओं पर दो मतदेय स्थल, बरसठी में 1726 पर एक, रामनगर में 2271 पर एक, रामपुर में 1537 मतदाता पर एक मतदेय स्थल बनाया गया है। सिरकोनी में 1569 मतदाता पर दो मतदेय स्थल, सिकरारा में 2906 मतदाता पर एक, बक्शा में 2096 मतदाता पर दो मतदेय, धर्मापुर में 1223 मतदाता पर एक, करंजाकला में 2698 मतदाता पर दो मतदेय स्थल बनाया गया है। 

स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका

आरओ की उपस्थिति में स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। चुनाव तिथि शासनस्तर से घोषित की जायेगी, उसके बाद जिले स्तर पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

-राम प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.