Move to Jagran APP

इंटरनेट में उलझा दांपत्य जीवन तो बढ़ा अलगाव, रिश्तों में आभासी दुनिया का अड़ंगा

इंटरनेट के जाल में पति पत्नी का रिश्ता भी उलझ कर रह गया है। इसमें पत्नी या पति का इंटरनेट से इतना जुड़ाव बढ़ गया कि उनके पास रिश्ते के लिए समय नहीं बचा।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 24 Oct 2018 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 24 Oct 2018 05:38 PM (IST)
इंटरनेट में उलझा दांपत्य जीवन तो बढ़ा अलगाव, रिश्तों में आभासी दुनिया का अड़ंगा
इंटरनेट में उलझा दांपत्य जीवन तो बढ़ा अलगाव, रिश्तों में आभासी दुनिया का अड़ंगा

वाराणसी [वंदना सिंह] । इंटरनेट के जाल में पति पत्नी का रिश्ता भी उलझ कर रह गया है। इसमें पत्नी या पति का इंटरनेट से इतना जुड़ाव बढ़ गया कि उनके पास अपने रिश्ते के लिए समय नहीं बचा। मनोचिकित्सक डा.अजय तिवारी बताते हैं पिछले दो तीन सालों में ऐसे केस ज्यादा आ रहे हैं जहां इंटरनेट पति पत्नी में अलगाव का कारण बन गया है। यू ट्यूब पर अश्लील वीडियो की नकल अपने जीवन में भी करने की चाहत में पति पत्नी के बीच दूरी बढऩे लगी है।

prime article banner

केस स्टडी 1- आजमगढ़ से एक महिला अपने पति के साथ आई। उन्हें काफी समय से सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा की समस्या थी। पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि पति उसे समय नहीं देते, केवल मोबाइल में लगे रहते हैं। रात को काम से घर आते हैं तो मोबाइल में फिल्में देखते हैं और सो जाते हैं। मुझसे बात भी नहीं करते। अपने दिल की बात भी उनसे नहीं कह पाती हूं। जब पति की काउंसिलिंग हुई तो उन्होंने बताया कि पत्नी का उपयोग सौ फीसद करता हूं लेकिन उसे समय केवल दस फीसद देता हूं। पत्नी ने बताया शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक था लेकिन दो बच्चों के होने के बाद जब मैं उनमें व्यस्त हो गई तो पति ने मोबाइल को अपने करीब कर लिया। पत्नी की उम्र 32 साल है। शादी को 12 साल हुए हैं। अभी उनकी काउंसिलिंग चल रही है। 

केस स्टडी 2-इलाहाबाद निवासी एक 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की भी इलाज के लिए आई। उसकी शादी तय हो चुकी थी। मगर होने वाले पति और लड़की के भाई को इस बात का शक था कि लड़की वाट्सएप पर किसी से हरदम चैटिंग करती है। इस बात से परेशान बार बार तनाव से बेहोश होने लगती थी। जब घर वालों ने कहा तुम अपना मोबाइल हमें दे दो और उससे दूर रहो तो लड़की ऐसा नहीं कर पा रही थी क्योंकि वह इंटरनेट की एडिक्ट हो चुकी थी। हालंाकि काउंसिलिंग में यह पता चला कि वाकई उस लड़की का किसी से अफेयर नहीं था। वह केवल मोबाइल की एडिक्ट थी। 

केस स्टडी 3- बनारस की रहने वाली एक महिला जिनकी उम्र 28 वर्ष थी वह बेहद डरी हुई और डिप्रेशन का शिकार थीं। दो साल पहले वह इलाज के लिए आईं। उनके पति इंजीनियर हैं। पत्नी ने बताया पति हमेशा इंटरनेट पर लगे रहते हैं। वह पोर्न साइट देखते हैं और फिर मुझसे वही अपेक्षा करते हैं। मुझे वे चीजें घिनौनी लगती थीं तो पति मारते पीटते और जबरदस्ती करते हैं। शादी को अभी पांच छह हुए हैं। स्थिति ये है कि पत्नी अपने पति से नफरत करने लगी है और उनका छूना भी उसे घिनौना लगता है। महिला का कार्नेटिव बिहेवियर थेरेपी,बायो फीडबैक थेरेपी, साइकोलाजिकल काउंसिलिंग चल रही है। फैमिली थेरेपी भी चल रही है। 

ये भी है कारण : मोबाइल पर शापिंग, चैटिंग ने सकारात्मकता को हटाकर नकारात्मकता बढ़ा दी है। मोबाइल में ही पूरी दुनिया सिमट गई। इंटरनेट चोरी, आत्महत्या, अपराध भी सिखा रहा है। 

लक्षण : तनाव, सिर दर्द, बेचैनी, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, अक्रामकता, उदासी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK