Move to Jagran APP

Varanasi Coronavirus Vaccination Centers : जिले में आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियाें को केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी

Varanasi Coronavirus Vaccination Centers सात मई को 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए केवल 60 केंद्रों टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे जहां केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। वहीं 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थियों के लिए जिन 17 केंद्रों पर टीकाकरण होता आया है वे यथावत रहेंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 08:32 AM (IST)
Varanasi Coronavirus Vaccination Centers : जिले में आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियाें को केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी
45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आज केवल दूसरी डोज

वाराणसी, जेएनएन। Varanasi Coronavirus Vaccination Centers स्वास्थ्य महकमा वैक्सीन किल्लत की समस्या से उबर नहीं पा रहा है। इसके चलते न सिर्फ 45 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुस्त पड़ गया है, बल्कि 18 से 44 साल तक के लाभार्थियों को भी टीका लगवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। गुरुवार को लखनऊ से केवल 2500 डोज वैक्सीन ही मिल पाया। यह 44 साल से कम उम्र वालों के एक दिन के टीकाकरण लक्ष्य के भी बराबर नहीं था। वहीं स्टाक में पहले से करीब 14500 डोज हैं। ऐसे में सात मई को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियाें को केवल दूसरी डोज लगाई जाएगी, वहीं 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण सत्र पूर्ववत जारी रहेगा।

loksabha election banner

18 से 44 वर्ष के सभी लाभार्थी पहले से ही आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पंजीयन कराने के पश्चात अपने नजदीकी केंद्र का स्लाट बुक कराएं। निर्धारित तिथि पर अपनी सुविधानुसार फोटो पहचान पत्र के साथ पहुंचें और टीका लगवान सुनिश्चित करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीएस राय ने कहा कि पहले से केंद्र एवं स्लाट बुक न कराने वालों को टीका नहीं लगाया जाएगा।

7138 लाभार्थी किए गए प्रतिरक्षित

डा. राय के मुताबिक गुरुवार को जिले के विभिन्न सरकारी व निजी केंद्रों पर 93 सत्रों का आयोजन कर 7138 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 5101 लाभार्थियों को प्रथम एवं 2037 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। 18 वर्ष से 44 वर्ष के 2499 व 45 वर्ष से ऊपर के 4639 लाभार्थी प्रतिरक्षित हुए।

45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आज केवल दूसरी डोज

शुक्रवार, सात मई को 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए केवल 60 केंद्रों टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, जहां केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। वहीं 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थियों के लिए जिन 17 केंद्रों पर टीकाकरण होता आया है, वे यथावत रहेंगे।

निजी केंद्रों पर पहला टीका लगवाने वाले भी होगे प्रतिरक्षित

डा. राय ने बताया कि निजी केंद्रों पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी बिल्कुल भी चिंता न करें। समयावधि पूरी होते ही ऐसे लाभार्थी अपने नजदीकी सरकारी केंद्रों पर जाकर दूसरी डोज का टीका लगवा सकते हैं। उन्हें यह टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा।

44 वर्ष से कम उम्र वालों के टीकाकरण की स्थिति :

- सीएचसी नरपतपुर : 120

- पीएचसी बड़ागांव : 109

- पीएचसी पिंडरा : 109

- सीएचसी हाथी बाजार : 107

- पीएचसी सेवापुरी : 160

- सीएचसी चोलापुर : 158

- पीएचसी हरहुआ : 180

- सीएचसी अराजीलाइन : 170

- एडिशनल पीएचसी मिर्जामुराद : 60

- सीएचसी मिशिरपुर : 90

- सेंट्रल हास्पिटल बरेका : 174

- अर्बन सीएचसी चौकाघाट : 160

- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, चौकाघाट : 175

- अर्बन सीएचसी शिवपुर : 200

- जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा : 186

- बीएचयू हास्पिटल : 170

- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर : 171


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.