Move to Jagran APP

Varanasi Corona Update : वाराणसी में कोरोना पीड़ित दो बुजुर्गों की मौत, 391 नए संक्रमित मरीज मिले

Varanasi Corona Update वाराणसी में बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 391 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं बीएचयू में भर्ती दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 592 मरीज और कोविड अस्पताल से 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 09:46 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:46 PM (IST)
Varanasi Corona Update : वाराणसी में कोरोना पीड़ित दो बुजुर्गों की मौत, 391 नए संक्रमित मरीज मिले
corona cases in Varanasi बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 391 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कोरोना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने में स्वास्थ्य महकमा असफल साबित हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कोरोना पाजिटिव दो बुजुर्गों की मौत हो गई, जबकि 391 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। वहीं अभी तक 593 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

loksabha election banner

बुधवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 391 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं बीएचयू में भर्ती दो कोवडि मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 592 मरीज और कोविड अस्पताल से 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3035 पहुंच गई है। मिले संक्रमित मरीज़ों में से 381 मरीज होम आईसोलेशन और 10 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 27 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोरोना संक्रमण रेट 7.74 है। बुधवार को मिले रिपोर्ट के अनुसार, बीएचयू में भर्ती रुद्राविहार कालोनी, भिखारीपुर निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की और लहरतारा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। वाराणसी में तीसरी लहर मे अब तक 6 कोविड मरीज की मौत हो चुक है।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को अवकाश होने के बाद भी टीकाकरण अभियान चला। इसमें हजारों लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 52,59,642 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,15,204 (101.5%) पहली डोज व 20,29,006 (68.3%) दूसरी डोज एवं 18,087 प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,97,345 (76.5%) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.