Move to Jagran APP

UP Police : चंदौली में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मृतक को भी नोटिस भेजकर दफ्तर बुलाया

अलीनगर थाना के 13 नवंबर को सिकटियां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इसमें विशाल पासवान नामक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर व पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। सीओ सदर अनिल राय घटना की जांच कर रहे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 02:04 PM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 02:04 PM (IST)
UP Police : चंदौली में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मृतक को भी नोटिस भेजकर दफ्तर बुलाया
अलीनगर थाना के 13 नवंबर को सिकटियां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था।

चंदौली, जागरण संवाददाता। पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने सिकटिया कांड में गवाही के लिए नोटिस भेजकर मृतक विशाल पासवान को भी सीओ सदर दफ्तर बुलाया है। पुलिस की नोटिस मिलने के बाद न सिर्फ शोक संतप्त स्वजन हैरत में हैं, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चूक उजागर होने के बाद महकमा बैकफुट पर आ गया है। विभागीय अधिकारी अब गलती सुधारने की बात कह रहे हैं।

loksabha election banner

अलीनगर थाना के 13 नवंबर को सिकटियां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इसमें विशाल पासवान नामक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर व पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। सीओ सदर अनिल राय घटना की जांच कर रहे हैं। उनकी ओर से सीओ दफ्तर में बयान दर्ज कराने के लिए पासवान बस्ती के लोगों को नोटिस जारी की गई है। हालांकि, सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि पुलिस ने उस विशाल पासवान को भी बयान देने के लिए कार्यालय में बुलाया है, जिसकी घटनाक्रम में मौत हो चुकी है। चूक सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इससे महकमे में खलबली मची है।

मुख्य आरोपित के पत्नी के प्रार्थना पत्र पर हो रही जांच : सिकटिया कांड के मुख्य आरोपी कमला यादव की पत्नी सरस्वती देवी ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस पर क्षेत्राधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने नोटिस जारी करते हुए आवेदिका सरस्वती देवी सहित विशाल पासवान, अजय पासवान, विक्की पासवान समेत एक दर्जन लोगों को दो दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने को कहा है। नोटिस तामिला कराने की जिम्मेदारी अलीनगर थाना प्रभारी को दी गई है। बहरहाल, इस लापरवाही ने एक बार फिर महकमे की किरकिरी करा दी है। पुलिस की जांच और अधिकारियों की सक्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है।

विधायक ने सीओ की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल : सिकटिया कांड के बाद घटनास्थल पर पहुंची मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने सीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने घटना के लिए सीओ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उनके कामकाज के तरीके पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना रहा कि पहले से विवाद चल रहा था, सीओ व एसओ को इसकी जानकारी दी गई थी। यदि पुलिस पहले ही मामले को गंभीरता से लेती, तो शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं होती।

चूक को कराया जाएगा दुरूस्त : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नोटिस जारी करने में चूक हुई है। इसे ठीक कराया जाएगा। मातहतों को निर्देश दिए जाएंगे कि कामकाज में पूरी सावधानी बरतें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.