Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड : तकनीक से नकल पर नकेल कसने की तैयारी, सीरियल नंबर से रोकेंगे सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी में यूपी बोर्ड जुट गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 11:19 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 01:05 PM (IST)
यूपी बोर्ड : तकनीक से नकल पर नकेल कसने की तैयारी, सीरियल नंबर से रोकेंगे सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी
यूपी बोर्ड : तकनीक से नकल पर नकेल कसने की तैयारी, सीरियल नंबर से रोकेंगे सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी

वाराणसी, जेएनएन। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी में यूपी बोर्ड जुट गया है। नकल पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड इस बार हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा बोर्ड ने सीरियल नंबरयुक्त उत्तर पुस्तिकाएं जारी की है ताकि केंद्र के बाहर कापी मिलने पर संबंधित केंद्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

loksabha election banner

नकल की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड ने पिछली बार वायस रिकार्डरयुक्त सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई थी। बोर्ड का यह प्रयोग सफल भी रहा। काफी हद पर नकल रूक गई है। वहीं इस वर्ष सभी केंद्रों में राउटर लगाने का भी निर्देश दिया है। डीआइओएस के माध्यम से शासन से सभी केंद्रों से डीवीआर नंबर मांग लिया है। ताकि वेबकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा पर ऑनलाइन नजर रखी जा सके।

वहीं जनपद स्तर पर इस बार ऑनलाइन कंट्रोल रूम राजकीय क्वींस कालेज में बनाया गया है। कंट्रोल रूम में दस-दस सेट कंप्यूटर, इंटरनेट, व राउटरयुक्त लगाए गए हैं। बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगवाने की योजना है। हाईस्कूल व इंटर दोनों पाली की परीक्षाओं 20-20 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि परीक्षा पर ऑनलाइन नजर रखी जा सके। डीआइओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम की टेस्टिंग 15 जनवरी को की जाएगी। उन्होंने बताया कि एडीएम-सिटी विनय कुमार सिंह कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

सचल दस्ते की भांति करेगा कार्य

ऑनलाइन कंट्रोल रूम बन जाने से अब बैठे-बैठे परीक्षा केंद्रों का हाल देखा जा सकता है। ऐसे में कंट्रोल रूम सचल दस्ते की भांति कार्य करेगा।

कापियों का वितरण 25 से

संकलन केंद्र राजकीय क्वींस इंटर कालेज से सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 25 जनवरी से करने का निर्णय लिया है। क्वींस कालेज में अब तक करीब छह लाख कापियां आ चुकी हैं। सभी केंद्रों पर प्रथम चरण में परीक्षार्थियों के अनुपात में 75 फीसद उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक

बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक संबंधित विद्यालयों को भेजने का निर्णय लिया है, जबकि प्रवेश पत्र, नामावली व उपस्थिति पत्र 25 जनवरी तक डीआइओएस कार्यालय को उपलब्ध हो जाएंगे। 

परीक्षाएं 18 फरवरी से

यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। परीक्षाएं 06 मार्च, 2020 को समाप्त हो रही है।

अप्रैल के तीसरे

सप्ताह तक रिजल्ट

इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटर की परीक्षाएं 15 दिनों में समाप्त हो रही है। वहीं कापियों का मूल्यांकन 15 से 25 मार्च तक प्रस्तावित है, जबकि परीक्षाफल इस बार अप्रैल से तीसरे सप्ताह के जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। 

मंडल में जनपदवार परीक्षार्थियों व केंद्रों की संख्या इस प्रकार है

जनपद      परीक्षार्थी     केंद्र

जौनपुर       182349     238

गाजीपुर       177601    228

वाराणसी      108215    142

चंदौली       70247       95

योग        538412      703


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.