Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान : बेहतर परीक्षा परिणाम में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान की भूमिका अहम

बेहतर परीक्षा परिणाम व अच्छे अंक पाने में विज्ञान विषय की भूमिका अहम है। विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें शत-प्रतिशत अंक हासिल किए जा सकते है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 09:30 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 01:05 PM (IST)
यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान : बेहतर परीक्षा परिणाम में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान की भूमिका अहम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान : बेहतर परीक्षा परिणाम में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान की भूमिका अहम

वाराणसी, जेएनएन। बेहतर परीक्षा परिणाम व अच्छे अंक पाने में विज्ञान विषय की भूमिका अहम है। विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसमें शत-प्रतिशत अंक हासिल किए जा सकते है। इसके लिए विद्यार्थियों को थ्योरी, न्यूमेरिकल व डायग्राम पर विशेष ध्यान देना होगा। विज्ञान में डायग्राम भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। विज्ञान में अच्छे अंक लाने के लिए थ्योरी व सूत्रों की समझ के साथ डायग्राम बनाने की विधा में भी पारंगत होना जरूरी है। यूपी बोर्ड दसवीं के विज्ञान विषय में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान के अलग-अलग खंड में प्रश्न पूछे जाते हैं। जीव विज्ञान के डायग्राम व प्रकाश की किरण आरेख पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए समय बहुत कम है। ऐसे में अब अधिक से अधिक अभ्यास की जरूरत है। वर्षभर जो विद्यालयों में पढ़ाया गया है यदि विद्यार्थी ईमानदारी से उतना पढ़ लें तो प्रथम श्रेणी आना तय है।

loksabha election banner

बंगाली टोला इंटर कालेज के अध्यापक लालमणि के अनुसार यूपी बोर्ड के दसवीं विज्ञान के प्रश्नपत्र में अच्छे अंक हासिल करने के कुछ टिप्स इस प्रकार हैं।

-एनसीइआरटी की पुस्तक से अध्ययन करें। किताब में दिए उदाहरणों को हल करें।

- भौतिकी और रसायन के सूत्रों पर पकड़ बनाने के लिए अभ्यास जरूरी है। रसायन के सूत्रों व समीकरणों को समझने के लिए इन पर आधारित प्रश्नों को हल करें। सूत्रों की अलग से पाकेट डायरी बना लें। समय-समय पर इसका मनन करें।

-भौतिकी में प्रकाश, विद्युत व चुंबक के चैप्टर पर आधारित सूत्रों को याद कर, उस पर न्यूमेरियल अवश्य हल करें।

-रसायन में रसायनिक सूत्र व रासायनिक समीकरण को संक्षिप्त नोट्स बनाकर याद करें तथा उसे लिखकर अभ्यास करें।

-जीव विज्ञान का नामांकित डायग्राम अच्छे से बनाने का अभ्यास करें।

-लेंस व दर्पण द्वारा प्रतिबंब बनने का किरण आरेख तथा मोटर, जनरेटर आदि का डायग्राम बनाकर अभ्यास करें।

-विद्युत मोटर, जनरेटर, आइयूपीएससी नाम, साबुनीकरण, आनुवंशिकी व विकास, परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य करें तैयार।

- जितने शब्दों पर प्रश्न पूछे जाएं उसी के अनुसार दें उत्तर। जैसे किसी प्रश्न में सिर्फ परिभाषा पूछी जाती है तो वही लिखें।

गुरु मंत्र

-समय सारिणी बनाकर नियमित अध्ययन करें।

- परीक्षा अवधि में तैयारी के साथ-साथ भोजन व दिनचर्या पर विशेष दें। अच्छे अंक के लिए अच्छा स्वास्थ्य भी जरूरी है। ऐसे में कम से कम छह घंटे अनिवार्य रूप से नींद लें।

-जंक फूड व फास्ट फूड से बनाएं दूरी।

-यथासंभव भोर में अध्ययन करने का प्रयास करें।

- परीक्षा की भांति तीन घंटे के भीतर मॉडल पेपर हल करें। ताकि तैयारी का मूल्यांकन स्वयं कर सकें। 

- खाली समय माता-पिता, गुरुजनों व सहपाठियों को दें। उनसे बात करें। परेशानी बताएं। मन में किसी तरह का तनाव न रखें।

-परीक्षा में 15 मिनट प्रश्नपत्रों को पढऩे के लिए मिलेगा। प्रश्नपत्रों को अच्छे तरीके पढ़ लें, इसके बाद हल करें। 

- प्रश्नों को हल करने में समय प्रबंधन का भी रखें ध्यान। अन्यथा आते हुए प्रश्न भी छूट सकते हैं।

कैसे-कैसे होंगे प्रश्न

- तीन खंडों में होगा प्रश्नपत्र। खंड 'क में भौतिक विज्ञान, 'ख रसायन व 'ग जीव विज्ञान से संबंधित होंगे सवाल।

-खंड 'क में में एक-एक अंक के चार बहुविकल्पीय प्रश्न।

-दो-दो अंक के तीन अतिलघुउत्तरीय प्रश्न। 

-चार-चार अंक के दो लघु उत्तरीय

- सात अंक के एक दीर्घ उत्तरीय।

-खंड 'क में में एक-एक अंक के तीन बहुविकल्पीय प्रश्न।

-दो-दो अंक के तीन अति लघुउत्तरीय प्रश्न। 

-चार-चार अंक के दो लघु उत्तरीय

- सात अंक के एक दीर्घ उत्तरीय।

- इसी प्रकार खंड 'ख व  'ग में भी बहु विकल्पीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

किस खंड से कितने अंकों का प्रश्न

इकाई-1  प्रकाश से 10 अंक

इकाई-2 विद्युत व धारा का प्रभाव 15 अंक

इकाई-3 रासायनिक पदार्थ 10 अंक

इकाई-4  कार्बनिक रसायन 10 अंक

इकाई-5 जैव जगत 15अंक

इकाई-6 आनुवंशिकी व जैव विकास 10 अंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.