Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में वाराणसी में 3550 परीक्षार्थी हुए कम

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। जनपद में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में 3550 परीक्षार्थी कम हुए है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 09:28 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:47 AM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में वाराणसी में 3550 परीक्षार्थी हुए कम
यूपी बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में वाराणसी में 3550 परीक्षार्थी हुए कम

वाराणसी, जेएनएन। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। जनपद में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में 3550 परीक्षार्थी कम हुए है। संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या लगभग स्थिर है। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या तेजी से घट रही है। वर्ष 2019 में व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में करीब सात हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि वर्ष 2020 में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या सिमट कर 1681 पहुंच गई है। इसमें हाईस्कूल में 438 व इंटर में 1243 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं।

loksabha election banner

 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित थी। इस दौरान जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 106524  परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा, जबकि वर्ष 2019 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 110012 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षार्थियों की संख्या सिर्फ वाराणसी में ही नहीं पूर्वांचल के बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली सहित कई जनपदों में कम हुई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा सप्ताह भर में जारी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक आंकड़ों में बनारस सहित कई जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या कम होना बताया जा रहा है। इसके पीछे आवेदन के साथ आधार नंबर की अनिवार्यता बताया जा रहा है। बोर्ड का मानना है कि आधार नंबर से फर्जीवाड़े पर लगाम लगा है। शिक्षा माफिया पहले एक ही परीक्षार्थियों का दो-दो स्थानों से परीक्षा फार्म भरवाते थे। आधार नंबर से अब दो स्थानों से परीक्षा फार्म भरना संभव नहीं है। इसी प्रकार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों पर लगाम कसा गया है। अब अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ही व्यक्तिगत परीक्षार्थी फार्म भर सकते हैं। सख्ती से इसकी जांच की जा रही है। फर्जीवाड़ा रूकने से परीक्षार्थियों की वास्तविक संख्या सामने आ रही है।

  वर्ष           2019    2020

हाईस्कूल      59754  57384

इंटर          50258    49140

 योग         110012  106254


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.