Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जानिए आपके जिले के किस विधानसभा सीट पर कब होना है मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथि की घोषण हो गई है। छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल के जिलों में मतदान होगा। बलिया में तीन मार्च और वाराणसी सोनभद्र गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर मीरजापुर भदोही व चंदौली में सात मार्च को वोटिंग होगी। मतगणना 10 मार्च को होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 08 Jan 2022 05:19 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 06:06 PM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जानिए आपके जिले के किस विधानसभा सीट पर कब होना है मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथि की घोषण हो गई है।

इंटरनेट डेस्‍क, वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथि की घोषण हो गई है। छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल के जिलों में मतदान होगा। बलिया में तीन मार्च और वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही व चंदौली में सात मार्च को वोटिंग होगी। मतगणना 10 मार्च को होगी। शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखाें की घाेषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल मच गई। नये सिरे से चुनाव पर मंथन शुरू हो गया। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणाें में मतदान होगा। जिसमें 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3, 7 मार्च को मतदान होगा वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।

loksabha election banner

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसी दिन पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे और 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान होंगे। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। इसी दिन मणिपुर के पहले चरण का मतदान होगा। तीन मार्च को उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान सात मार्च को होगा।

तीन मार्च को आपके जिले के इन सीट पर होगा मतदान

बलिया : बलिया नगर, बैरिया, बांसडीह, रसड़ा, फेफना, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड

सात मार्च को आपके जिले के इन सीट पर होगा मतदान

वाराणसी : शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, वाराणसी कैंट, शिवपुर, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा, अजगरा

सोनभद्र : घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी,

मीरजापुर : मीरजापुर, मड़िहान, चुनार, मझवां, छानबे

मऊ : मऊ सदर, मधुबन, मुहम्मदाबाद गोहना,घोसी

जौनपुर : बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत

गाजीपुर : गाजीपुर सदर, जखनियां, सैदपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मुहम्मदाबाद, जमानियां

भदोही : भदोही, ज्ञानपुर, औराई (सुरक्षित)

चंदौली : मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सुरक्षित)

आजमगढ़ : अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, निजामाबाद, आजमगढ़ सदर, लालगंज सुरक्षित, मेंहनगर सुरक्षित, फूलपुर पवई, दीदारगंज

जनपद - अभी तक मतदाता - सीट संख्‍या

            (पांच जनवरी)

वाराणसी - 2712887 - 8

सोनभद्र - 1389867 - 4

बलिया - 2468804 -7

गाजीपुर - 2807562 - 7

मऊ - 1694940 - 4

आजमगढ़ - 3680774 - 10

जौनपुर - 3480774 - 9

मीरजापुर - 1891042 - 5

भदोही - 1192443 - 3

चंदौली - 1433138 - 4


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.