वाराणसी, जेएनएन। सेवापुरी क्षेत्र में वाराणसी से बालू लादकर अकबरपुर जा रहा ट्रक 24 स्पेशल रेलवे गेट कंधिया के ट्रैक पर खराब हो गया। इस कारण कई ट्रेनों को कपसेठी स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। बुधवार देररात तक ट्रक को टैक से हटाने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
रेल अधिकारियों के अनुसार ओवरलोड ट्रक यूपी 45 टी 5235 अंबेडकर नगर जा रहा था। शाम 5.27 बजे कंधिया गेट के पास ट्रक की कमानी व फैन बेल्ट टूट गया। इसके चलते अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर ही ट्रक खड़ा गया। इससे भदोही रोड पर जाम लगने के साथ ही ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया। इसकी जानकारी गेटमैन पवन कुमार से मिलने पर स्टेशन मास्टर विवेकानंद पांडेय कंट्रोल रूम को सचेत किया।
कपसेठी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार मौर्य पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से ट्रक को देररात ट्रैक से हटाने संग बालू गिरा दिया गया। इस बीच बुंदेलखंड कपसेठी, पंजाब मेल, बक्सर मालगाड़ी परसीपुर रेलवे स्टेशन व अप प्रतापगढ़ पैसेंजर सेवापुरी रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। टै्रक खाली होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।