Move to Jagran APP

Kashi Mahakal Express का ट्रायल, सुल्तानपुर तक सफर कर कॉरपोरेट ट्रेन को परख रहे विशेषज्ञ

काशी-महाकाल एक्सप्रेस का शुक्रवार को पहला ट्रायल हुआ। देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन को परखने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम सुल्तानपुर तक सफर की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 14 Feb 2020 11:15 AM (IST)Updated: Fri, 14 Feb 2020 10:33 PM (IST)
Kashi Mahakal Express का ट्रायल, सुल्तानपुर तक सफर कर कॉरपोरेट ट्रेन को परख रहे विशेषज्ञ
Kashi Mahakal Express का ट्रायल, सुल्तानपुर तक सफर कर कॉरपोरेट ट्रेन को परख रहे विशेषज्ञ

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले रेल प्रशासन काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को हर स्तर पर परखना चाहता है इसलिए शुक्रवार को पहला ट्रायल शुरू किया गया। कैंट स्‍टेशन में अधिकारी पहुंच कर तकनीकी पक्षों की जांच की। देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन को परखने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम सुल्तानपुर तक सफर करेगी। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। 

prime article banner

ट्रायल के लिए यह ट्रेन बनारस के सात नंबर प्लेटफार्म ट्रेन रवाना होगी। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी, आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव, एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी, कैंट स्टेशन निदेशक आनंद मोहन मौजूद रहे। इस ट्रेन में 12 कोच लगे हैं। सभी तृतीय श्रेणी के कोच हैं। इसमें आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। स्मोक अलार्म सुरक्षा कर्मियों को पहले ही सतर्क कर देगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आरामदायक सफर कराने के साथ ही शुद्ध शाकाहरी भोजन परोसना प्राथमिकता है। भोजन पकाने के लिए शोधित पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन में ही पेंट्रीकार होगी जिसकी सफाई फाइव स्टार जैसी होगी।

वहीं शुक्रवार शाम को IRCTC ने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से ट्रेन के बारे में दो पोस्‍ट जारी कर जानकारी शेयर की। पोस्‍ट में लिखा है कि IRCTC #KashiMahakalExpress पर जल्द ही वाराणसी से लोग आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन तीन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर और काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी। अधिक जानकारी http://www.irctc.co.in पर उपलब्ध है।

वॉशरूम में बच्चों के लिए स्टैंड

इस ट्रेन में बच्चों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। वॉशरूम में उनके लिए स्टैंड बना है। इसके अलावा उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा गया है। पूरा कोच समेत उसके वॉशरूम फूलों के सुगंध से महकेगा। हर कंपार्टमेंट में दो-दो चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध रहेंगे।

महाकाल एक्सप्रेस का ये है किराया

काशी-महाकाल एक्सप्रेस के लिए देर शाम किराया जारी कर दिया गया। वेबसाइट पर वाराणसी से इंदौर का किराया 1951 रुपये बताया गया। वहीं इंदौर से बनारस वापसी का किराया अपडेट नहीं किया गया। वाराणसी से इंदौर के बीच इस ट्रेन के रूट में पड़ने वाले अन्य स्टेशन का किराया अलग-अलग है। इसमें प्रयागराज का 737, लखनऊ का 679, कानपुर का 980, बीना का 1463, संत हिरदाराम नगर का 1599, उज्जैन का 1803 तथा इंदौर का किराया 1951 रुपये तय किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.