Move to Jagran APP

मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनें रद या हुआ उनका मार्ग परिवर्तन, देखें ट्रेनों की लिस्‍ट

मुगलसराय रेलखंड के सोननगर स्टेशन पर 13 जनवरी से 29 जनवरी तक नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 09:00 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 08:45 AM (IST)
मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनें रद या हुआ उनका मार्ग परिवर्तन, देखें ट्रेनों की लिस्‍ट
मुगलसराय रेलखंड पर कई ट्रेनें रद या हुआ उनका मार्ग परिवर्तन, देखें ट्रेनों की लिस्‍ट

वाराणसी, जेएनएन। सर्दियों में चुनौती साबित हो रहे रेल संचालन में एक बार फ‍िर से विभाग ने ट्रेनों में डायवर्जन और कैंसिलेशन शुरू किया है। इस बार मुगलसराय रेलखंड के सोननगर स्टेशन पर 13 जनवरी से 29 जनवरी तक नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

loksabha election banner

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-18611 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15,16, 18, 19, 22, 23, 25 व 26 जनवरी 

-18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 13, 16, 20, 23 व 27 जनवरी 

18312 वाराणसी-संबलपुर 14, 17, 21, 24 व 28 जनवरी 

-11045 छत्रपति साहुजी महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 17 व 24 जनवरी

11046 धनबाद-छत्रपति साहुजी महाराज टर्मिनल कोल्हापुर डाउन 21 व 28 जनवरी

-13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13 से 27 जनवरी

13152 जम्मूतवी-कोलकाता डाउन 15 से 29 जनवरी तक

-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस 17 व 24 जनवरी

22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता डाउन 18 व 25 जनवरी

-12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 18, 20, 22 व 25 जनवरी

12876 आनंद विहार-पुरी डाउन 24 जनवरी

-13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 17 व 24 जनवरी 13168 डाउन 19 व 26 जनवरी

-इसी तरह 53525-53526 बरकाकाना जं-वाराणसी 27 जनवरी तक गरबा रोड जंक्शन तक जाएगी और छूटेगी

इन ट्रेनों का बदला रूट

-12371 हावड़ा-जैसलमेर 21 जनवरी व 12372 जैसलमेर-हावड़ा 17 व 24 जनवरी को आसनसोल-झाझा-डीडीयू होकर जाएगी

-12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस 18 व 25 जनवरी व 12354 डाउन 19 व 26 जनवरी को आसनसोल-झाझा-पटना होकर चलेगी

-12379 सियालदाह-अमृतसर एक्सप्रेस 18 व 25 जनवरी को झाझा-पटना व 12380 डाउन 20 जनवरी को बदले मार्ग से चलेगी

-22317 सियालदाह-जम्मू तवी हमसफर एक्स. 21 जनवरी को आसनसोल-झाझा होकर व 22318 डाउन 16 व 23 जनवरी तक बदले मार्ग से जाएगी

-13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस अप व 13010 डाउन दून एक्सप्रेस 16 से 26 जनवरी आसनसोल-झाझा होकर चलेगी

-14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 16 से 26 जनवरी व 14224 बुद्धपूर्णिमा डाउन 17 से 27 जनवरी तक इसी रूट से चलेगी  

-18531 रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 17 व 24 व 18532 गरीब नवाज डाउन 18 व 26 जनवरी को इलाहाबाद-चुनार होकर जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.