Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 24 January 2020 : मौनी अमावस्या पर गंगा तट उतरी आस्‍था, युवक ने किया कट्टे से फायर, ठिठकीं बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां

बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की छह प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 03:45 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 03:45 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 24 January 2020 : मौनी अमावस्या पर गंगा तट उतरी आस्‍था, युवक ने किया कट्टे से फायर, ठिठकीं बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां
Top Varanasi News Of The Day, 24 January 2020 : मौनी अमावस्या पर गंगा तट उतरी आस्‍था, युवक ने किया कट्टे से फायर, ठिठकीं बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें मौनी अमावस्या पर गंगा तट उतरी आस्‍था, युवक ने किया कट्टे से फायर, ठिठकीं बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां, पार्कों में प्रशासन का कड़ा पहरा, पूर्वांचल में धूप का चढ़ा पारा, बुआ से मांगी ढाई करोड़ की रंगदारी आदि खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की छह प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner
 
 
माघ के प्रमुख स्नान पर्वों में खास मौनी अमावस्या पर गंगा तट उतरी आस्‍था, श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान-दान
माघ मास के प्रमुख स्नान पर्वों में सबसे खास मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को होने की वजह से लोक आस्‍था के पर्व पर पूर्वांचल के प्रमुख नदियों में सुबह से ही स्‍नान दान के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। तिथि विशेष पर पुण्य की डुबकी और लाभ की कामना लिए आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं का रेला पूर्व संध्या पर ही बनारस की ओर था। बसों व ट्रेनों से आए श्रद्धालुओं ने ठंड के कारण स्टेशनों पर ही विश्राम किया तो आधी रात के बाद गंगा के घाटों की ओर बढ़ चले। अमावस्या पर मौन रखकर स्नान के साथ दान के विधान पूरे करेंगे और देवालयों में भी शीश झुकाकर देवों का वंदन किया। काशी में प्रमुख स्‍नान गंगा घाटों पर हुआ तो दशाश्‍वमेध संग प्रमुख घाटों पर आस्‍था का रेला तड़के से ही नजर आया। मौन के महत्‍व काे मानते हुए लाेगों ने मौन व्रत कर ईश्‍वर की आराधना की। 
 
 
मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे पर किया कट्टे से फायर, युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
शहर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों के आपसी मारपीट के दौरान एक युवक ने कट्टे से फ़ायर कर दिया। इस दौरान फायर मिस होने के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। क्षेत्र में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल भी बना रहा। स्‍थानीय लोगों के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र की घटना है, जबकि दोनों युवक मित्र बताये जा रहे हैं। सुबह किसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक युवक ने असलहा निकालकर दूसरे पर फायर करने का प्रयास किया। 
 
 
ठिठकीं बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां, वसंत पंचमी पर होना है बाबा विश्‍वनाथ का तिलकोत्‍सव
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी का आवास ढहने के साथ बाबा के तिलकोत्सव की तैयारियां स्थान को लेकर ठिठक सी गई हैैं। महंत परिवार अभी इस परंपरा से जुड़ी समस्त रस्में मंदिर परिसर में ही मनाने पर अडिग है तो मंदिर प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में कोई संकेत तक नहीं दिया गया है। गुुरुवार को सीईओ के लखनऊ में होने की वजह से इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका। महंत डा. तिवारी को सीईओ के आने का इंतजार है ताकि स्थान पर निर्णय हो और तैयारियां आगे बढ़ें।  
 
 
सीएए को लेकर वाराणसी शहर के पार्कों में प्रशासन का कड़ा पहरा, इन पार्कों में हो सकता है बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीस दिनों बाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आ रहे हैं। उनके दौरे से पूर्व राजनीतिक गतिविधियां शहर में खूब हो रही हैं। इसलिए प्रशासन भी अब विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सक्रिय हो गया है। धारा 144 का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को बेनियाबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध हुए धरना-प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर तीन पार्कों की व्यवस्था में सुधार के लिए ही इन पार्कों में प्रवेश करने वालों की पहचान कराने को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गोपनीय सूचना के अनुसार अराजक तत्व अवस्थित विभिन्न पार्कों, विशेषकर बेनियाबाग पार्क, आजाद पार्क, लहुराबीर चौराहा स्थित आजाद पार्क में अवैधानिक रूप से एकत्रित होकर सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर सकते हैं। 
 
 
पूर्वांचल में धूप का चढ़ा पारा, मगर गलन ने उतारा, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल
पूर्वांचल में मौसम का रुख थोड़ा बदला हुआ है। सुबह व शाम को खूब गलन के बाद दिन में धूप भी निकल रही है और तेज ठंडी हवाओं का रुख भी बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भी ठंडी हवाओं और गलन के साथ हुई हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकली और लोगों को धूप ने राहत दी। इससे पूर्व तेज धूप के कारण गुरुवार को तापमान में मामूली सुधार हुआ। अधिकतम और न्यूनतम पारा दोनों ही बढऩे से भीषण ठंडी से थोड़ी राहत मिली। यह स्थिति अभी एक-दो दिन ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। इसके बाद 25 जनवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर से वार्म फ्रंट भी आने वाला है। इससे बादल एवं बूंदाबादी के आसार बढ़ जाएंगे। फिलहाल पूर्वांचल से कोल्ड फ्रंट पास हो रहा है। इसके कारण कश्मीर से पछुआ हवा लोगों को कंपा रही है।
 
 
भतीजे ने अपनी ही बुआ से मांगी ढाई करोड़ की रंगदारी, हिरासत में लेकर किया गया चालान
सिगरा थानान्तर्गत सम्पूर्णानन्द कॉलोनी में शुक्रवार को भतीजे के द्वारा अपनी अध्यापिका बुआ से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मनबढ़ युवक को आखिरकार हिरासत में ले लिया। आरोपित का विभिन्न धाराओं में चालान भी कर दिया गया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के समाज संकाय विभाग से सेवानिवृत्त डॉ. आशारानी मेहरोत्रा ने अपने भाई विमल मेहरोत्रा के पुत्र मनीष मेहरोत्रा को बचपन में ही गोद ले लिया था। पालन पोषण की हर जिम्मेदारी वह पहले उठाती थीं। व्यवसाय के लिए परिवार वालों ने मनीष को पहले पैसे भी दिये, जो कारोबार करने में डूब गया। इससे पूर्व तलाकशुदा मनीष ने फिर प्रेम विवाह कर लिया था। बताया कि मनीष गलत लड़कों की संगत में बिगड़ भी गया था।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.