Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 20 January 2020 : वाराणसी से आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा पर चर्चा, स्‍कूली छात्रों के लिए वार म्यूजियम

बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 20 Jan 2020 03:01 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 03:01 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 20 January 2020 : वाराणसी से आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा पर चर्चा, स्‍कूली छात्रों के लिए वार म्यूजियम
Top Varanasi News Of The Day, 20 January 2020 : वाराणसी से आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा पर चर्चा, स्‍कूली छात्रों के लिए वार म्यूजियम

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें वाराणसी से आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा पर चर्चा, स्‍कूली छात्रों के लिए वार म्यूजियम, वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर, पूर्वांचल में बढ़ी गलन आदि खबरें रहीं। जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी से आइएसआइ एजेंट को गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहले से आतंकियों के निशाने पर था। इस बार यूपी एटीएस और मिलिट्री अभिसूचना इकाई के प्रयास से वाराणसी से आइएसआइ एजेंट को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बीते वर्ष सोशल मीडिया के माध्‍यम से वाराणसी में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्‍तान से धमकियां मिली थीं। यूपी एटीएस व मिलिट्री इंटेलीजेंस ने जिस आइएसआइ एजेंट राशिद अहमद नामक युवक को गिरफ्तार किया है वह वाराणसी और आसपास सक्रिय रहकर सैन्य ठिकानों की तस्‍वीरें पाकिस्तान में बैठे आकाओं को भेज रहा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार अारोपित सेना के साथ सीआरपीएफ के ठिकानों की भी रेकी कर चुका था। इसके अतिरिक्‍त राशिद दो बार पाकिस्तान जाकर विशेष ट्रेनिंग भी प्राप्‍त कर चुका है।

वाराणसी के विभिन्‍न विद्यालयों में विद्यार्थियों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग 'परीक्षा पर चर्चा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा की तो दूसरी ओर सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर भी काशी में विद्यार्थियों ने देखा। सभी विद्यालयों को पहले ही यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को दिखाने का निर्देश जारी कर दिया गया था। इसका प्रसारण मंडल व जनपद के अधिकारियों ने भी किसी न किसी विद्यालय में बैठकर सुना और छात्रों संग संवाद का हिस्‍सा भी बनें। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, सहित सभी चैनलों, यू-ट्यूब, फेसबुक पर किया गया। सभी विद्यालयों को टीवी सेट, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था ताकि दिल्ली न जा पाने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही प्रधानमंत्री का संबोधन सुन व देख सकें। 

वाराणसी में वार म्यूजियम स्‍कूली छात्रों के लिए खोला गया, उमड़ी भीड़ ने देखा सेना का पराक्रम

सेना के पराक्रम और सेना की वीरता से जुड़े दस्‍तावेजों और युद्धक हथियारों की प्रदर्शनी 39 जीटीसी में लगाई गई है। वाराणसी में 39 जीटीसी में युद्ध संग्रहालय का शुभारंभ सुबह 10 किया गया। शहर में यह पहला मौका है जब वार म्यूजियम लोगों के लिए खोला गया है। वार म्‍यूजियम के शुभारंभ के बाद सुबह 11 बजे से इसे आम जनता के लिए भी 39 जीटीसी परिसर में खोल दिया गया है। वर्ष 1947, 1962, 1965, 1971, 1999 के युद्ध में प्रयोग किए गए हथियार प्रदर्शनी की विशेषता रही। आयोजन के दौरान दुश्‍मन देशों से छीने गए हथियार व उपकरण प्रदर्शनी में शामिल किए गए थे।

 

पहले पीएम मोदी, योगी और अमित शाह भारत का नागरिक होने का प्रमाण दें : ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि सीएए और एनआरसी के माध्यम से पीएम मोदी इस देश की जनता से नागरिक होने का प्रमाण मांग रहे हैं। जब चुनाव लड़ रहे थे तो प्रमाण नहीं मांगे, अब प्रमाण मांग रहे हैं। उनको चाहिए कि पहले नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इस देश का नागरिक होने का देश को प्रमाण दें। ओमप्रकाश सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि इस देश में 15 करोड़ घुमंतू जातियां रहती हैं। हर गांव में दो चार लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भूमि नहीं है। प्रतिवर्ष हजारों लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं। अग लगी से लोगों के घर बार उजड़ जाते हैं। अब यह लोग कहां से प्रमाण देंगे। 

 

कोल्ड फ्रंट के असर से पूर्वांचल में बढ़ी गलन, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्‍ताह में मौसम का हाल

पूर्वांचल में बीते दो दिनों से कोहरा और बादल की स्थिति में कमी आई है लेकिन कोल्‍ड फ्रंट के असर से गलन बरकरार है। सोमवार को सुबह से आसमान साफ रहा और दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी खिली मगर धूप का असर नहीं दिखा। इस समय बादलों का एक घेरा पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। इसका असर आगे बढ़ने पर कमजोर हो जाएगा मगर पूर्वांचल तक 24 से 48 घंटों में बादलों का असर आ भी सकता है। इसके बाद पूर्वांचल में ठंड का असर हो सकता है। इससे पूर्व रविवार को लोगों ने बाहर घूमने का प्लान बनाया लेकिन सुबह से ही कोल्ड फ्रंट का असर दिखने लगा। कोहरा घना होता गया और ठंडी हवाएं भी चलने लगीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.