Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 22 November 2020 : देव दीपावली पर PM Modi आ रहे हैं वाराणसी, लालपुर थाना प्रभारी निलंबित, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रदर्शनी

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी 22 नवंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 04:57 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 04:57 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 22 November 2020 : देव दीपावली पर PM Modi आ रहे हैं वाराणसी, लालपुर थाना प्रभारी निलंबित, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रदर्शनी
बनारस शहर की कई खबरों ने 22 नवंबर 2020 रविवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी 22 नवंंबर को सुर्खियां बटोरींं जिनमेंं देव दीपावली पर PM Modi आ रहे हैं वाराणसी, लालपुर थाना प्रभारी निलंबित, खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रदर्शनी, पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, दंडी स्वामियोंं ने सरकार से लगाई गुहार आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

देव दीपावली पर PM Modi आ रहे हैं वाराणसी, सड़कों के जाल संग रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर का लोकार्पण प्रस्‍तावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस देव दीपावली पर आ सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब देव दीपावली पर पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे और देव दीपावली की शाम दीपोत्‍सप का हिस्‍सा भी बनेंगे। हालांकि, सप्‍‍‍‍‍ताह भर का ही समय शेष है और पीएम के आगमन को लेकर कोई निश्चित रूप रेखा फ‍िलहाल जारी नहीं की गई है लेकिन प्रशासन उनके आगमन को तय मानकर तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीएम अपने आदर्श ग्राम के कुछ ग्रामीणों से इस दौरान संवाद भी कर सकते हैं। पीएम के आगमन को लेकर अधिकृत सूचना जिला प्रशासन ने नहीं दी है, लेकिन तैयारियों को देखकर उनके आगमन की संभावना जताई जा रही है। भाजपा संगठन में भी पीएम के आगमन काेे लेकर सक्रियता बढ़ गई है।

वाराणसी में लालपुर थाना प्रभारी निलंबित, शिवपुर और भेलूपुर प्रभारी भी लाइन हाजिर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने  लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्य न करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा भेलूपुर थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया, व शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया। 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रदर्शनी में गर्म कपड़ों और मोदी जैकेट के स्‍टाल पर लोगाें की जुटान

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से तेलियाबाग स्थित कार्यालय में रविवार को 16 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू हो गई। इसका उद्घाटन आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। इस प्रदर्शनी में खादी, ऊनी, रेशमी शाल-स्वेटर, पोली वस्त्र, लेडीज-जेंट्स रेडीमेड सूट, आचार-मुरब्बा, अगरबत्ती, कश्मीरी शहद के साथ ही मोदी जैकेट, कुर्ता-पैजामा के कलेक्शन भी लोगों को लुभा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम अकबरपुर के प्रशासक नागेंद्र रघुवंशी ने काशीवासियों से इप प्रदर्शनी में पहुंचकर खादी के उत्पाद खरीदने की अपील की। आयोग के निदेशक डीएस भाटी ने बताया कि मंडलीय कार्यालय के तहत 132 खादी संस्थाएं कार्यरत हैं, जिनका विगत वर्ष 95.36 करोड़ का उत्पादन रहा। 

वाराणसी में शराब तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार

रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगड़ामोड़ स्थित प्रधान ढाबा के सामने हाईवे पर मनबढ़ तस्करों ने पुलिस को कुचलने का असफल प्रयास किया। खुद को बचाते हुए पुलिस ने घेर कर ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान लगभग 180 पेटी शराब बरामद हुई है। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित है जिसे बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था। वहींं कार्रवाई के दौरान भाग रहे शराब तस्करों में से दो तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया जबकि एक फरार हो गया। वहींं तस्‍करों पर जान से मारने के प्रयास के साथ ही विभिन्न धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया गया हैै। मुखबिर की सूचना पर पुलिस देर रात से ही शराब तस्कर को पकड़ने की ताक में लग गई। भीटी गांव के सामने हाईवे पर वाराणसी की ओर से आने वाली वाहनों की पुलिस जांच में जुट गई। डाफी की तरफ से ट्रक आती दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर तस्कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने के इरादे से ट्रक की रफ्तार बढ़ा दिया और भागने लगा।

काशी के दंडी स्वामियोंं ने सरकार से लगाई गुहार, बोले - 'जल्द खोला जाय बाबा का अन्नक्षेत्र'

बाबा के भोग आरती के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ के मंदिर प्रांगण के बरामदे में प्रति दिन बैठा कर सैकड़ोंं दंडी स्वामियोंं को भोग प्रसाद खिलाने और उनको निश्चित दक्षिणा देने की व्यवस्था कई दशक से चली आ रही है। वाराणसी के दंडी स्‍वामियों की एक वीडियो पोस्‍ट भी खूब वायरल हो रही है। जिसमें दंडी स्‍वामियों ने शासन प्रशासन से अन्‍न क्षेत्र को दोबारा और जल्‍द ही खोलने की अपील की गई है। लॉक डाउन के चलते मार्च माह में ही इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई थी। मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी बाबा की रसोई निर्माणधीन है। बाबा के सभी भोग प्रसाद ज्ञानवापी कूप के पास एक जगह घेर बनाया जा रहा है। टेड़ी नीम स्थित विश्वनाथ मंदिर का अन्नक्षेत्र भी बंद है हालांकि मंदिर प्रशासन के अनुसार इसे जल्‍द ही खोलने की तैयारी चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.