Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 21 January 2021 : पुलिस ने तीन घण्टे में खोज निकाला गायब बच्‍चे को, छात्रावास खाली करने को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन, टूटे हेडलाइट वैन से सड़क सुरक्षा अभियान

बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी 21 जनवरी को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek sharmaEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 03:16 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 03:16 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 21 January 2021 : पुलिस ने तीन घण्टे में खोज निकाला गायब बच्‍चे को, छात्रावास खाली करने को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन, टूटे हेडलाइट वैन से सड़क सुरक्षा अभियान
बनारस शहर की कई खबरों ने 21 जनवरी 2021 गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी 21 जनवरी को सुर्खियां बटोरींं जिनमें पुलिस ने तीन घण्टे में खोज निकाला गायब बच्‍चे को, छात्रावास खाली करने को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन, टूटे हेडलाइट वैन से सड़क सुरक्षा अभियान, कोरोना के नए स्ट्रेन से पूर्वांचल सुरक्षित, वाराणसी में भी बरस सकता है पानी आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी में भेलूपुर पुलिस ने तीन घण्टे में खोज निकाला गायब बच्‍चे को, आधा दर्जन सीसीटीवी से तलाशे सुराग

भेलूपुर पुलिस ने गुरुवार को महमूरगंज क्षेत्र से गायब हुए छह वर्षीय बालक को महज तीन घण्टे के अथक प्रयास से ढूंढ निकाला। परिजनों के अनुसार महमूरगंज क्षेत्र स्थित तुलसीपुर से अवनीश तिवारी का छह वर्षीय बालक अनिरुद्ध सुबह 10 बजे खेलते- खेलते अचानक गायब हो गया। जानकारी होने के बाद परिजनों ने आसपास बच्चे की फोटो लेकर बदहाल हालत में खोजबीन शुरू कर दी। जब काफी प्रयास के बाद बालक नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने मुकदमा दर्ज कर अपने सभी चौकी प्रभारियों को उसकी खोज में लगा दिया। इस दौरान आसपास लगे दर्जनों कैमरों को भी पुलिस ने खंगाला।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावास से पीएसी हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन

छात्रावास से पीएसी हटाने की मांग को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने गुरुवार को हंगामा किया। पंत प्रशासानिक भवन (कार्यलय) के चैनल के पास छात्र धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस भी बुला ली थी। चीफ वार्डेन व प्राक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों ने 24 घंटे के भीतर पीएसी से छात्रावास खाली कराने के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित किया।

टूटे हेडलाइट वैन से चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान, अधिकारी बोले - 'बाबू' को बुलाकर पूछता हूं

सड़क सुरक्षा अभियान सभी विभागों के लिए रस्म अदायगी रह गई है। अब किसी भी विभाग की रुचि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी करने को नहीं रहा। यदि ऐसा होता है तो परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान माह के तहत निकला वैन सही और दुरुस्त होता। हकीकत यह है कि परिवहन विभाग का जागरूकता वैन ही खुद अनफिट है। वैन का हेड लाइट टूटने के साथ रिफलेक्टर नहीं लगा है और उसका प्रदूषण खत्म हो गया है। सही ढंग से जांच की जाए तो अन्य कमियां भी मिलेंगी। सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन मंत्रालय की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी हो रहे हैं। प्रदेश स्तर पर हर तीसरे माह कोई न कोई यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे हादसे कम हो लेकिन अफसर शासन की मंशा पर पानी फेर दे रहे हैं।

कोरोना के नए स्ट्रेन से पूर्वांचल सुरक्षित, जांच में सुरक्षित मिला ब्रिटेन से लौटा मीरजापुर का युवक

मीरजापुर जिले में इंग्लैंड से लौटे युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि न होने पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। पुणे स्थित लैब से 17 दिन बाद जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई, जिसमें नया स्ट्रेन नहीं पाया गया। वहीं इस बाबत प्रो. केके गुप्ता, नोडल ऑफिसर-कोविड हॉस्पिटल बीएचयू ने जागरण को बताया कि 17 जनवरी की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 18 को आई जिसमें युवक पॉजिटिव था। अब तीन दिन बाद गुरुवार को फिर उसका सैम्पल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अब 22 जनवरी को आएगी। निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर किया जाएगा। मीरजापुर निवासी 26 वर्षीय युवक इंग्लैंड से वापस आने के बाद सुंदरपुर स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था। इंग्लैंड से लौटने वालों की जांच पड़ताल में उसका भी नाम आया।

Rain Alert in Varanasi : पछुआ हवाओं ने की मेहरबानी तो वाराणसी में भी बरस सकता है पानी

पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर है। मौसम का रुख अगर बदला तो आने वाले दिनों में पूर्वांचल और वाराणसी सहित मैदानी इलाकों में बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से इस सप्‍ताह हालांकि बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं है लेकिन जिस प्रकार से पश्चिमी विक्षोभ का असर अफगानिस्‍तान तक पहुंंचा है उससे आने वाले दिनों में उसका असर पूर्वांचल तक पहुंचने से इंकार नहीं है। फ‍िलहाल बादलों की यह सक्रियता चीन और नेपाल की ओर डायवर्ट हो जा रहा है। इन दिनों पूर्वांचल में मौसम का रुख भी बदला है और पारा समान्‍य से अधिक होने की ओर है। लगातार पारे में इजाफा होने और आसमान साफ होने के साथ ठंड में अचानक कमी आने के पीछे पछुआ हवाओं में आई कमी ही जिम्‍मेदार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.