Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 10 January 2021 : पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक की पिटाई का वीडियो वायरल, कार पलटने से चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत, बगीचे में मृत मिली दर्जनभर गिलहरियां

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी 10 जनवरी को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek sharmaEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 04:18 PM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 04:18 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 10 January 2021 : पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक की पिटाई का वीडियो वायरल, कार पलटने से चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत, बगीचे में मृत मिली दर्जनभर गिलहरियां
बनारस शहर की कई खबरों ने 10 जनवरी 2021 रविवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी 10 जनवरी को सुर्खियां बटोरींं जिनमें पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक की पिटाई का वीडियो वायरल, कार पलटने से चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत, बगीचे में मृत मिली दर्जनभर गिलहरियां, हरिवंश ने देखा महाशय लाहिड़ी का आश्रम, पहली बार पटरी पर आई भारत दर्शन आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी में गलत आचरण को लेकर पूर्व विधायक मायाशंकर पाठक की पिटाई, वीडियो वायरल

चौबेपुर भगतुआ (अमौली) गांव स्थित एक विद्यालय के चेयरमैन ने स्कूल प्रांगण में स्कूल की छात्रा के साथ गलत आचरण की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन स्कूल पहुंंच गए और पूछताछ के बाद मारपीट की और घटना की वी‍डियो रिकार्डिंग भी वायरल कर दी। पूरा मामला पूर्व विधायक से जुड़ा होने की वजह से देखते ही देखते वीडियो रिकार्डिंग वायरल हो गई। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक की पिटाई के प्रकरण के संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने जागरण को बताया कि वायरल वीडियो के संदर्भ में पीडित पक्ष और पूर्व भाजपा विधायक के पक्ष से कोई भी सामने नहीं आया है। इस मामले में जो भी स्थिति सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी में टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार पलटने से चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत

मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास हाइवे पर शनिवार की देर रात टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार पलटने से नेत्र चिकित्सक ड़ा.संजय सिंह (36) और टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय (35) की मौत हो गई। मीरजापुर जिले के नरायनपुर (जमुआ) निवासी चन्द्रबली सिंह के पुत्र ड़ा.संजय सिंह भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे। नेत्र चिकित्सक शनिवार की रात अपनी कार (यूपी 65.बी वाई.1576) पर सवार होकर प्रयागराज से टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय संग वाराणसी आ रहे थे। डंगहरिया के पास कार का पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार हवा में उछल कर डिवाइडर पार करते हुए पलटी गई।

वाराणसी में आम के बगीचे में मृत मिली दर्जनभर गिलहरियां, पीएम में विषाक्त खाने से मौत की पुष्टि

मिर्जामुराद क्षेत्र में बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच रविवार की सुबह गुरुदासपुर गांव के बगीचे में दर्जनभर गिलहरियां मृत मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गिलहरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा केंद्र पर ले गए। पीएम रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ खाने से गिलहरियों के मौत की पुष्टि हुई है। मिर्जामुराद थानांतर्गत गुरुदासपुर गांव में पिचमार्ग के किनारे कोर्री गांव निवासी सूर्यबली सिंह, त्रिभुवन व सुभाष का संयुक्त रूप से आम का बगीचा है। ग्रामीण सुबह जब बगीचे की ओर गए तो पेड़ के नीचे जगह-जगह दर्जनभर गिलहरियां मृत पड़ी हुई थींं। पीयूष कुमार सिंह ने इस बाबत तहसीलदार नीलम उपाध्याय को सूचना दी। तहसीलदार के निर्देश पर वन विभाग के वनरक्षक किरण कपूर मौके पर पहुंचे।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने देखा महाशय लाहिड़ी का आश्रम, बाबा दरबार भी पहुंचे

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दो दिनों से वाराणसी में है। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह उन्होंने बाबा दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद मदनपुरा स्थित लाहिड़ी महाशय आश्रम पहुंचे। वहां पर महाशय का आवास भी देखा। यहां उनके साथ बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ. धीरेंद्र राय भी मौजूद रहे। यहां पर काफी समय तक समय बिताने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। यहां आगंतुक पुस्तिका में हरिवंश ने काशी का खूब बखान किया। इससे पहले उन्होंने शनिवार को संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया था।

कोरोना काल में पहली बार पटरी पर आई भारत दर्शन, चार ज्योतिर्लिंग की यात्रा को निकले 602 सैलानी

वैश्विक महामारी (कोविड-19) के चलते पूरी तरह से बंद आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टुरिज्म कॉर्पोरेशन) की तरफ से संचालित प्रीमियम ट्रेन 'भारत दर्शन' स्पेशल 10 महीने बाद पटरी पर लौट आई। रविवार को सुबह 6.30 बजे कैंट स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रत्येक यात्री को सैनिटाइज करने के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। इसके पूर्व लम्बे अरसे बाद चलने को तैयार भारत दर्शन की बोगी में फीता काटकर स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। 602 सैलानियों को लेकर यह ट्रेन प्रस्थान हो गई। आठ दिनों के पैकेज में दर्शनार्थियों को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर धाम और गुजरात में सोमनाथ व नागेश्वर धाम के दर्शन पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा साबरमती आश्रम एवं केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के मिशाल भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व विख्यात प्रतिमा को देखने का अवसर भी मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.