Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day : अल्‍लामा की फोटो पर विवाद, बर्खास्त सीओ का इलाज, वाराणसी में अमित शाह

Top Varanasi News जिले की कई महत्‍वपूर्ण खबरों ने मंगलवार 9 नवंबर 2021 को सुर्खियां बटोरीं हैं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर बनी रहीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 09 Nov 2021 05:16 PM (IST)Updated: Tue, 09 Nov 2021 05:16 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day : अल्‍लामा की फोटो पर विवाद, बर्खास्त सीओ का इलाज, वाराणसी में अमित शाह
बनारस शहर की कई खबरों ने नौ नवंबर 2021 मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्‍क। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को चर्चा बटोरीं जिनमें अल्‍लामा की फोटो पर विवाद, बर्खास्त सीओ का इलाज, वाराणसी में अमित शाह, लोहंडा-खरना का व्रत, बर्फबारी का असर पहुंचा पूर्वांचल आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

बीएचयू के उर्दू विभाग में पाकिस्‍तान समर्थक अल्‍लामा इकबाल की फोटो पर विवाद, बीएचयू ने मांगी माफी

भारत में द्विराष्ट्रवाद के समर्थक रहे अल्लामा इकबाल की फोटो बीएचयू के उर्दू विभाग के एक आयोजन में लगने पर छात्रों ने भारी विरोध किया तो आखिरकार बीएचयू प्रशासन को बैकफुट पर आते हुए माफी मांगनी पड़ी। जी हां, बीएचयू राष्‍ट्रवादी महानायक पंं.महामना मदन मोहन मालवीय जी की बगिया मानी जाती है। यहां पर उर्दू विभाग के एक वेबिनार में बीएचयू के लोगो के ठीक बगल दूसरे हिस्‍से में भारत से मुस्लिमों के लिए अलग मुल्‍क पाकिस्‍तान के समर्थक रहे अल्‍लामा इकबाल की तस्‍वीर लगाए जाने पर विरोध का स्‍वर उठने लगा। आनन फानन अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी हुई तो इसे सुधार करवाते हुए पोस्‍टर पर अल्‍लामा इकबाल की जगह महामना की तस्‍वीर लगवा कर भूल सुधार प्रेषित किया है।

सांसद अतुल राय दुष्‍कर्म मामले में बर्खास्त सीओ अमरेश बघेल का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज

बलिया की युवती से दुष्कर्म के मामले के आरोपित घोसी के सांसद अतुल राय की मदद करने के आरोप में बर्खास्त सीओ अमरेश बघेल को मंगलवार की सुबह जिला कारागार में गिरने के बाद हाथ में चोट लगने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भारी सुरक्षा के बीच लाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल उनकी जांच और इलाज कर उनको छुट्टी दे दी। जिसके बाद जेल से साथ आए पुलिसकर्मी उनको वापस जेल लेकर जेल लौट गए।सीओ के ट्रामा सेंटर आने की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर लंका के साथ सुबह नौ बजे ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां साढ़े 11 बजे जेल की सुरक्षाकर्मियों के साथ अमरेश बघेल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे कराने के बाद दवा देकर छोड़ दिया। ट्रामा सेंटर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनसे कोई मिलने वाला नहीं दिखाई पड़ा।

वाराणसी में अमित शाह की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सदस्यता अभियान पर भी होगा पूरा ध्यान

विधानसभा चुनाव से पहले बनारस में 12 नवंबर को होने जा रही भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जुटान में सदस्यता अभियान पर भी पूरा ध्यान होगा। माना जा रहा है इसमें कार्यकर्ता, बूथ समिति, जनप्रतिनिधियों के साथ ही हर स्तर पर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पखवारे भर की हासिलात की रिपोर्ट भी ली जाएगी। दरअसल, सदस्यता अभियान का शुभारंभ 29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में किया था जो 15 दिसंबर तक चलेगा। इसमें प्रदेश भर में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाया जाना है। इसे पूरा करने की दृष्टि से प्रत्येक कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया गया है। माना जा रहा है कि कार्यशाला में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की कार्यशैली पर बात तो होगी ही इस खास अभियान की रिपोर्ट भी ली जाएगी। इस दृष्टि से बैठक जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के लिए भी परीक्षा से कम न होगी।

छठ महापर्व 2021 : लोहंडा-खरना का व्रत आज, अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य कल

चराचर सृष्टि के प्रत्यक्ष देव भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व लोक आस्था में गहराई तक गुंथा छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। व्रती महिलाओं ने प्रात:काल से ही स्नान-ध्यान कर व्रत का आरंभ किया। शुद्ध सात्विक बिना लहसुन-प्याज की लौकी और चना की सब्जी व दाल आदि खाकर व्रत का अनुष्ठान आरंभ हुआ। अब मंगलवार को दूसरे दिन भी व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर शाम को लोहंडा-खरना करेंगी। यानि पूरे दिन के व्रत के बाद शाम को बखीर-रोटी खाएंगी। कल यानी बुधवार को भगवान भास्कर को सायंकालीन व गुरुवार को प्रात:कालीन अ‌र्घ्य दिए जाएंगे। व्रती महिलाएं अपने क्षेत्र के विभिन्न नदियों व तालाबों के घाटों पर भुवन भास्कर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान करेंगी। इसके लिए गंगा, वरुणा और असि के अलावा सूरजकुंड समेत तमाम कुंंडों और तालाबों पर वेदियां बनकर तैयार हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पहुंचा पूर्वांचल, तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का अहसास

लगातार वातावरण में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, ठंडक का असर लगातार होता जा रहा है। इसकी वजह से एक ओर पारे में कमी आ रही है तो दूसरी ओर कोहरा और ओस पूरी तरह हावी होता जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही कोहरा और भी घना होने लगेगा जिसकी वजह से मौसम का रुख पूरी तरह से बदल जाएगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और भी तल्‍खी की ओर होगा। इस बार समय से पूर्व मानसून के आगमन और समय के बाद विदायी ने ठंड को और भी हावी होने का मौका दिया है। मंगलवार की सुबह अंचलों से लेकर शहर तक कोहरे का असर रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसका असर भी कम होता गया। सुबह सात बजे के बाद धूप का असर हुआ तो कोहरा भी पूरी तरह से घुल गया। हालांकि, ठंडी हवाओं का असर दिन चढ़ने तक बरकरार रहा और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.