Move to Jagran APP

पालीथिन नहीं कपड़े व कागज का बैग लेकर निकलें घर से

काशी को पॉलीथिन मुक्त करने की कवायद में जुटे विभिन्न संगठनों ने शनिवार को आमजन को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Jul 2018 10:25 AM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 10:25 AM (IST)
पालीथिन नहीं कपड़े व कागज का बैग लेकर निकलें घर से
पालीथिन नहीं कपड़े व कागज का बैग लेकर निकलें घर से

वाराणसी : काशी को पॉलीथिन मुक्त करने की कवायद में जुटे विभिन्न संगठनों ने शनिवार को आम जन को जागरूक किया। उन्हें पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। स्वच्छ काशी-सुंदर काशी बनाने के लिए कपड़े व कागज के बैग में सामान लेने के लिए कहा गया। पॉलीथिन मुक्त काशी के लिए वाराणसी विकास समिति ने कुल 15 स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर जनजागरूकता की अलख जगाई। उधर, मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन ने पॉलीथिन से दूरी बनाने की अपील की। 15 जुलाई के बाद पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाएंगे तो दंड के भागी होंगे। इससे बचने के लिए अपने घरों-दुकानों से पॉलीथिन हटा इससे दूरी बना लें। यह समाज और परिवार के लिए घातक व सेहत के लिए नुकसानदेह है, इससे बचना सभी के हक में है।

loksabha election banner

- इन क्षेत्रों में चला अभियान

आजाद पार्क, पीलीकोठी, कमलगड्डा, हरतीरथ, कटेहर, चमन की तकिया, छोहरा, विश्वेश्वरगंज मंडी, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा, अंधरापुल, नदेसर, रथयात्रा, शिवाला क्षेत्र में चला जन-जागरण अभियान। विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क कर लोगों व दुकानदारों को पॉलीथिन से नुकसान की जानकारी दी गई।

- जन जागरूकता में इनकी भागीदारी

इस मौके पर वाराणसी विकास समिति के सचिव राजेंद्र कुमार दूबे, फुटबॉल कोच सैयद हरमन हैदर, नेशनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य जावेद अहमद अंसारी, अखिलेश सिंह, अब्दुल कयूम, अंसार अहमद, डा. दिनेश सिंह, जुल्फकार अहमद, शिव पूजन खरवार, जाहिर अहमद, मो.नसीम अहमद, श्याम नारायण दुबे, मनोज मौर्य आदि थे।

- स्कूली छात्रों ने भी निकाली रैली

वनिता पब्लिक स्कूल की ओर से छात्रों की जागरूकता रैली लहुराबीर से निकलकर जगतगंज, तेलियाबाग, मलदहिया होते हुए स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. रेणुका नागर, प्रीति द्विवेदी, सरोज पांडेय आदि उपस्थित थे। ¨हदू युवा वाहिनी ने गांधी चौक, खोजवां इलाके में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अजय सिंह, सन्नी गुप्ता, गुरु प्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, सुरेंद्र मौर्य आदि शामिल थे।

- हियुवा महानगर ने भी की अपील

उधर, ¨हदू युवा वाहिनी महानगर की ओर से पंचक्रोशी चौराहा, सारनाथ में लोगों को कपड़े के बैग में सामान लेने का अनुरोध किया गया। लोगों से कहा गया कि घर से निकलते समय अपने संग बैग जरूर रखें, ताकि पॉलीथिन न लेनी पड़े। मौके पर जयजीत कुशवाहा, आलोक गुप्ता, मंदीप सोनकर, समरनाथ मौर्य, अर्जुन राजभर, आशीष मौर्य, विजय कुमार आदि थे।

-सब्जी-फल विक्रेताओं को समझाया

इंडियन यूथ फाउंडेशन ने भी पॉलीथिन बैग के बदले कपड़े के झोले का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। पीलीकोठी के पास सब्जी व फल विक्रेताओं को पॉलीथिन में सामान न देने के लिए समझाया गया। इस दौरान अल्ताफुर्रहमान, मकबूल अहमद, नसीम, अशरफ, इरफान खान व आसिफ सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.