वाराणसी को स्वच्छ बनाने के लिए स्ट्रीट वेंडरों ने तैयार की रणनीति, पर्यटक महसूस करेंगे बदलता बनारस
इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू मार्केट स्वच्छता संकल्प एवं वैक्सीन जागरूकता विषय पर विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से उपस्थित नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी व जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी ने स्ट्रीट वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। फेरी पटरी ठेला व्यवसाई समिति के पूर्व सचिव स्व. प्रमोद निगम की पुण्यतिथि पर सोमवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू मार्केट में 'स्वच्छता संकल्प एवं वैक्सीन जागरूकता' विषय पर विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से उपस्थित नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी व जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी ने स्ट्रीट वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस बाबत उन्होंने कहा कि ऑमिक्रोन के भयावह प्रकोप से बचने के लिए प्रत्येक स्ट्रीट वेंडरों को बहुत ही सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। परिणाम स्वरूप इस भयावह महामारी से लड़ाई में जीत हासिल होगी। उन्होंने स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में हम सभी वेंडर को मिलकर जनपद वाराणसी को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाना है। अपने कार्य स्थल और वेंडिंग जोन को स्वच्छ रखना आप सभी स्ट्रीट वेंडर की प्रमुख रूप से जिम्मेदारी बनती है। गलियों से लेकर सड़कों तक स्वच्छता के लिए कारोबारियों को नजर और पहल के साथ ही सार्थक दखल भी देने की जरूरत है ताकि शहर में आने वाले पर्यटक स्वच्छता को लेकर संतुष्ट होकर ही लौटें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव की। संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल प्रबंधक पूजा दीक्षित, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी,वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अनिल कुमार, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक/विधिक सलाह कार स्वतंत्र बहादुर सिंह, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक गौरव प्रकाश, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सविता सिंह समेत सैकड़ों पटरी व्यवसायी गण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Edited By Abhishek Sharma