Move to Jagran APP

पीएमओ से आया वाराणसी से लिए खास संदेश, परियोजनाओं पर है 'तीसरी नजर'

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महत्वपूर्ण विभिन्न परियोजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर पीएमओ व सीएमओ की नजर पड़ गई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 07 Dec 2018 07:50 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 08:15 AM (IST)
पीएमओ से आया वाराणसी से लिए खास संदेश, परियोजनाओं पर है 'तीसरी नजर'
पीएमओ से आया वाराणसी से लिए खास संदेश, परियोजनाओं पर है 'तीसरी नजर'

वाराणसी [विकास बागी] । लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्र व प्रदेश सरकार वाराणसी में चल रहे अधिकतर प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती है। महत्वपूर्ण विभिन्न परियोजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर पीएमओ व सीएमओ की नजर पड़ गई है। इन परियोजनाओं को सरकार लोस चुनाव से पहले हर हाल में पूरा कराना चाहती है इसलिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा कर रहा है। समीक्षा में उत्साहजनक टिप्पणी नहीं आई। पीएमओ व सीएमओ द्वारा कार्य की प्रगति पर असंतोष जताने के बाद अब जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर लगाम कसने के लिए अधिकारियों की टीम लगाई है। 

loksabha election banner

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अन्न क्षेत्र निर्माण, डेयरी फूड प्रोजेक्ट, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वरूणा कारीडोर समेत 15 प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए एडीएम से लेकर अपर नगर मजिस्ट्रेट तक तैनात किए हैं। सभी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट फोन अथवा वाट्सएप के माध्यम से दी जाए। 

प्रोजेक्ट-लागत, पूर्ण होने की तिथि और तैनात अधिकारी 

1- 149 करोड़ 85 लाख से चार लाख लीटर दैनिक क्षमता वाला डेयरी फूड प्रोजेक्ट (31 दिसंबर तक) के लिए आइएएस गौरव सोभरवाल।

2- 53 करोड़ की लागत से ईएसआइसी अस्पताल में 150 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी ब्लाक (नौ जनवरी 2019 तक) एडीएम प्रशासन।

3 - 38 करोड़ की लागत से बन रहे ईएसआइसी अस्पताल परिसर में क्वार्टर, अस्पताल भवन के निर्माण (नौ जनवरी 2019 तक) की निगरानी के लिए एडीएम प्रशासन।

4- 533 करोड़ की लागत से ट्रांस वरूणा सीवरेज कार्य (समयसीमा बीत चुकी) पर नजर रखेंगे एडीएम वित्त एवं राजस्व।

5- 162 करोड़ 83 लाख से ट्रांस वरुणा क्षेत्र में सीवर हाउस कनेक्टिंग चैंबर्स (31 दिसंबर) के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व।

6- 268 करोड़ 36 लाख की लागत से जलसंपूर्ति योजना प्रायरिटी-2 ट्रांस वरूणा (31 दिसंबर) एडीएम प्राटोकाल।

7- 201 करोड़ की लागत से वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन व तटीय विकास योजना (31 दिसंबर) एडीएम सिटी।

8- 199 करोड़ से जिला महिला चिकित्सालय में 100 बेड मेटर्निटी विंग भवन का निर्माण (31 दिसंबर) एडीएम आपूर्ति।

9- 135 करोड़ 76 लाख की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आइएमएस बीएचयू (31 मार्च 2019) एसीएम प्रथम।

10- 455 करोड़ की लागत से सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू में 100 बेड वाले मेटर्निटी विंग का भवन निर्माण (14 जुलाई 2019) एसीएम प्रथम।

11- 845 करोड़ की लागत से वाराणसी ओल्ड ट्रंक सीवर पैकेज चार का निर्माण कार्य (31 जनवरी 2019) मुख्य राजस्व अधिकारी।

12-190 करोड़ से जायका के तहत चल रहे कोनिया पंपिंग स्टेशन, भगवानपुर एसटीपी, दीनापुर एसटीपी और पांच घाटों का गंगा एक्शन प्लान के तहत कार्य (31 दिसंबर तक) मुख्य राजस्व अधिकारी।

13- 110 करोड़ की लागत से वाराणसी जलसंपूर्ति योजना प्रायरिटी एक, फेज दो सिस वरूणा (दिसंबर) एसीएम तृतीय।

14- 131 करोड़ से श्री काशी विश्वनाथ अन्न क्षेत्र का निर्माण (31 मार्च 2019) एसीएम द्वितीय।

15-218 करोड़ की लागत से डीडीयू अस्पताल परिसर में 50 बेड वाले महिला चिकित्सालय का भवन निर्माण (31 मार्च 2019) एसडीएम। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.