Move to Jagran APP

वाराणसी पुलिस को छका रहे हत्या के छह मामले, नहीं हो पा रही आरोपितों की धरपकड़

वाराणसी पुलिस को लंबे समय से छका रहे हत्या के छह मामले नहीं हो पा रही आरोपितों की धरपकड़।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 01:13 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 05:28 PM (IST)
वाराणसी पुलिस को छका रहे हत्या के छह मामले, नहीं हो पा रही आरोपितों की धरपकड़
वाराणसी पुलिस को छका रहे हत्या के छह मामले, नहीं हो पा रही आरोपितों की धरपकड़

वाराणसी, जेएनएन। दस माह बाद भी पुलिस के लिए कई चर्चित मामलों की गुत्थी सुलझाना चुनौती बना हुआ है। ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या, लंका में नौ लाख की लूट आदि मामलों में गिरफ्तारी कर पुलिस अपनी पीठ भले ही थपथपाए, लेकिन लंबित केस उसके लिए गले की हड्डी बने हैैं। इसमें ठीकेदार नितेश सिंह हत्या के छह मामले शामिल हैैं। 

loksabha election banner

चंपा और दुर्गावती हत्याकांड

बीते वर्ष 15 मई  को मंडुआडीह बाजार की चंपा देवी और 31 मई को सरकारीपुरा की दुर्गावती घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटीं। दो दिन बाद शव फुलवरिया के राणानगर कालोनी व रोहनिया के बसंतपट्टी में मिले। दोनों हत्याओं में समानता यह कि दोनों महिलाएं लाल साड़ी पहने थीं व एक स्थान से लापता हुई थीं और शव अधजली अवस्था में बोरे में बंद मिले थे। पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सैकड़ों लोगों से पूछताछ की। तंत्र-मंत्र को देखते हुए तांत्रिकों को उठाया, मगर एक वर्ष बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला।

बीएचयू परिसर में रामजतन हत्याकांड

गत वर्ष 24 सितंबर की रात बीएचयू परिसर में चाय विक्रेता रामजतन साहनी उर्फ रामू की हत्या कर दी गई थी। दुकान के सामने चारपाई पर सो रहे रामू के सिर पर बदमाशों ने किसी भारी चीज से वार किया था। रामू का किसी से विवाद नहीं था, लेकिन दुकान खाली कराने के लिए कुछ दबंगों द्वारा दबाव बनाने की चर्चा रही। हत्या के कारणों व बदमाशों का पता लगाने में लंका पुलिस अब तक नाकाम है।

नितेश सिंह बबलू हत्याकांड

बीते वर्ष 30 सितंबर को शिवपुर थाना में सदर तहसील परिसर में ठीकेदार नितेश सिंह बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दस माह से अधिक समय बीतने के बाद पुलिस ने सिर्फ एक बदमाश को चिन्हित कर पुरस्कार घोषित किया है। 

भैसोड़ी गांव का कमलेश हत्याकांड

26 अक्टूबर  2019 को सारनाथ के भैसोड़ी गांव के सामने अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी रवींद्र सेठ पर हमला कर दिया। वहां से गुजर रहे प्रधान के भतीजे कमलेश यादव ने उनका विरोध किया। उसने एक बदमाश को पटक दिया, लेकिन दूसरे ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय कमलेश ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तो उच्चाधिकारियों की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन मिला। 

बृजेश की हत्या, सुमित की गुमशुदगी

गत वर्ष 9 नवंबर को रोहनिया थाना के राजातालाब निवासी बृजेश का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या की की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि 23 अक्टूबर से लापता लहरतारा निवासी युवक सुमित श्रीवास्तव के बैंक खाते से बृजेश के खाते में करीब 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर हुए। इस मामले में पुलिस बृजेश के घर पहुंची तो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। अफसरों ने दोनों के परिवारीजन को कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन अब तक न ही सुमित का पता लगाया जा सका है और न ही बृजेश के हत्यारों का। 

नितेश सिंह बबलू हत्याकांड में पुलिस आरोपितों के पहुंच चुकी है नजदीक

नितेश सिंह बबलू हत्याकांड में पुलिस आरोपितों के नजदीक पहुंच चुकी है। कमलेश हत्याकांड में नए सिरे से जांच जारी है। आरोपितों को चिन्हित किया जा चुका है। बृजेश हत्याकांड व लापता सुमित के मामले में आरोपित चिन्हित हो गए हैं। जल्द सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य मामलों की फिर से जांच हो रही है। 

- अमित पाठक, एसएसपी वाराणसी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.