Move to Jagran APP

Sharadiya Navratri 2020: मां विंध्‍यवासिनी की एक झलक पाने को दिखा उत्साह, उमड़ा भक्‍तों का सैलाब

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सवा लाख श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ मां विंध्यवासिनी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का दर्शन-पूजन किया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के नाते अधिक भीड़ रही।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 06:35 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 12:53 AM (IST)
Sharadiya Navratri 2020: मां विंध्‍यवासिनी की एक झलक पाने को दिखा उत्साह, उमड़ा भक्‍तों का सैलाब
मीरजापुर के विंध्याचल में मां के दर्शन के लिए उमड़ी भक्‍तों की भीड़।

मीरजापुर, जेएनएन। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सवा लाख श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ मां विंध्यवासिनी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का दर्शन-पूजन किया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के नाते अधिक भीड़ रही। मां विंध्यवासिनी का विहंगम दृश्य के दर्शन को भक्त बेकरार दिखे। हर तरफ भक्ति भावना ही नजर आ रहा था। कुछ झांकी से तो कुछ दर्शनार्थियों ने गर्भगृह से दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

loksabha election banner

भोर की मंगला आरती के बाद से श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए थे। मां विंध्यवासिनी के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बन गया। स्नान ध्यान के बाद भक्ति में सराबोर महिलाएं, लड़कियां, बच्चे, बूढ़े व जवान हाथ में माला, फूल, प्रसाद व पूजा की सामग्री लेकर माता के जयकारे के साथ गर्भगृह की ओर बढ़ते रहे। भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए माता के चरणों में शीश झुका रहे थे।

मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं को नमन कर आशीर्वाद लिया। भक्तों की बस यही कामना थी कि विश्व को महामारी से मां बचाएं और शांति व संपन्नता बनाए रखें। भक्तों के उत्साह के आगे कोरोना का डर खत्म सा दिखा। दर्शनार्थियों ने बताया कि पिछले नवरात्र में मंदिर के कपाट लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह बंद थे। माता की कृपा से इस बार दर्शन करने का मौका मिला।

भक्तों ने की त्रिकोण परिक्रमा

मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद भक्त पैदल ही त्रिकोण के लिए निकल पड़े। काली खोह व अष्टभुजा माता का दर्शन-पूजन कर त्रिकोण परिक्रमा पूरी की।

खूब की खरीदारी

दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने विंध्यधाम की गलियों में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी की। यहां घरेलू सामानों के साथ-साथ खिलौने व विभिन्न प्रकार के सामान लगे थे। कोई मां की तस्वीर तो कोई प्रसाद के रूप में अन्य सामान खरीदा।

जला ट्यूबवेल, बढ़ी समस्या

नवरात्र के दूसरे दिन थाना कोतवाली के पास स्थित ट््यूबवेल का पंप अचानक खराब हो गया। इससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। इस ट्यूबवेल से थाना कोतवाली से जयपुरिया, पक्का घाट, बरतर तिराहा, बंगाली तिराहा कुल मिलाकर विंध्याचल के 60 प्रतिशत क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती है। आपरेटर ने नगर पालिका को जानकारी दे दी है।

एक सप्ताह से खराब है मंदिर का सबमर्सिबल

मंदिर की ढुलाई के लिए लगा सबमर्सिबल पंप करीब एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इससे मंदिर ढुलाई के लिए पानी की समस्या हो रही है। इस समस्या से नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका।

मंदिर की छत पर ही मुंडन कराना चाहते हैं दर्शनार्थी, मांगी अनुमति

विंध्य नाई समाज के लोगों ने प्रशासन से पहले की तरह विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर मुंडन-संस्कार की अनुमति देने की मांग की। रामलाल शर्मा ने बताया कि विंध्याचल में कुल 180 नाई हैं। एक सप्ताह पूर्व नगर मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपकर मंदिर की छत पर मुंडन-संस्कार की अनुमति मांगी गई थी लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। मुन्ना लाल शर्मा ने कहा कि इस वक्त हम लोग घाट पर मुंडन-संस्कार कर रहे हैं लेकिन दर्शनार्थी मंदिर की छत पर ही मुंडन कराना चाहते हैं। इससे उनका रोजगार काफी कम हो गया है।

नवरात्र के दूसरे ही दिन खुली व्यवस्थाओं की पोल

नवरात्र के दूसरे दिन दर्शनार्थियों की संख्या क्या बढ़ी प्रशासन के व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। लोहिया तालाब व दुधनाथ चुंगी के पास सड़क पर पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को कीचड़ का सामना करना पड़ा तो वहीं सड़क पर बने गड्ढों के चलते हिचकोले खाने को विवश दिखे। इस प्रकार श्रद्धालुओं को तमाम अव्‍यवस्थाओं से जूझना पड़ा। वहीं विद्युत विभाग ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। थोड़ी-थोड़ी समय पर बिजली की आवाजाही लगी रही। फिलहाल इन अव्‍यवस्थाओं का असर दर्शनार्थियों की आस्था व श्रद्धा पर पड़ता नहीं दिखा।

फुर्सत के पलों का आनंद उठाते रहे पुलिसकर्मी

डीएम सुशील कुमार पटेल ने विंध्यधाम आने वाले दर्शनार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोला बनाने का निर्देश दिया था और कुछ स्थानों पर गोला बनाया भी गया लेकिन कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी खुद नियम का मजाक उड़ाते दिखे और विंध्यवासिनी मंदिर पर इकटठा होकर फुर्सत के पलों का आनंद उठाते रहे। यही नहीं मोबाइल पर चैटिंग भी करते देखा गया।

पुलिसकर्मियों की बदसलूकी से दर्शनार्थियों को ठेस

नवरात्र पर्व पर विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा तो दूर पुलिसकर्मी सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे हैं। पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों से बदसलूकी के साथ पेश आ रहे हैं। रविवार को न्यू वीआईपी मार्ग पर मंदिर के पास एक महिला दर्शनार्थी व वहां तैनात कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। इससे दर्शनार्थी को काफी ठेस पहुंचा और वह प्रशासन को कोसती नजर आई। यहां तक कि मीडियाकर्मी को भी नहीं छोड़ा गया। कवरेज करने गए मीडियाकर्मी द्वारा पास दिखाने के बाद भी उसे रोक दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.