Move to Jagran APP

Varanasi शहर में छानी सात एटीएम की खाक तब रुपये आए हाथ, उपभोक्ता हो रहे बेहाल

एकाउंट में धन होने के बाद भी इस मशीन से उस मशीन तक कई किलोमीटर की दौड़ लगवा रही है। अमूमन यह स्थिति पूरे शहर में मिल जाएगी लेकिन भगवान न करे यदि आप महमूरगंज में हों तो यह रथयात्रा तक की दौड़ लगवाएगी।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 08:10 AM (IST)Updated: Tue, 15 Dec 2020 12:46 PM (IST)
Varanasi शहर में छानी सात एटीएम की खाक तब रुपये आए हाथ, उपभोक्ता हो रहे बेहाल
छह एटीएम हैैं लेकिन इनकी खाक छानने के बाद सातवीं मशीन पर ही सफलता मिल पाएगी।

वाराणसी, जेएनएन। ग्राहकों की सुविधा के नाम पर भले ही शहर से लेकर गांव तक एटीएम की भरी पूरी चेन बना दी गई हो लेकिन पूरी व्यवस्था जरूरत पर धोखे की टाटी ही साबित हो रही है। एकाउंट में धन होने के बाद भी इस मशीन से उस मशीन तक कई किलोमीटर की दौड़ लगवा रही है। अमूमन यह स्थिति पूरे शहर में मिल जाएगी लेकिन भगवान न करे यदि आप महमूरगंज में हों तो यह रथयात्रा तक की दौड़ लगवाएगी। इस इलाके में सड़क के दोनों किनारों पर छह एटीएम हैैं लेकिन इनकी खाक छानने के बाद सातवीं मशीन पर ही सफलता मिल पाएगी।

prime article banner

आकाशवाणी तिराहे से शुरू करें तो इसके समीप स्टेट बैैंक आफ इंडिया, उज्जीवन, आइसीआइसीआइ व केनरा बैैंक के एटीएम हैैं। इनमें आइसीआइसीआइ की मशीन पखवारे भर से खराब पड़ी है। सोमवार को अन्य से भी विभिन्न कारणों से रुपये नहीं निकल रहे थे। आगे बढऩे पर बैैंक आफ बड़ौदा व एचडीएफसी एटीएम सीबीआइ या अन्य बैैंक के कार्ड स्वीकार नहीं कर रहा था। रास्ते में कोटक महिंद्रा बैैंक के एटीएम का शटर बंद था। रथयात्रा के पास एसबीआइ के एटीएम में रुपये निकल रहे थे लिहाजा अस्पताल और बाजार वाले इलाके में कतार उपभोक्ताओं को बेजार करने वाली थी।

इसके अलावा महमूरगंज-सिगरा मार्ग पर यूको बैंक के एटीएम में निराशा हाथ लगी। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक के एटीएम पर ग्राहक सिस्टम को कोसते हुए लौट रहे थे। सिगरा-कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी स्थित एटीएम से पैसा निकालने में असफलता हाथ लगी। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा कि एटीएम में राशि की कमी नहीं है। अगर किसी एटीएम से ऐसी शिकायत मिल रही है तो इस मामले में पूछताछ की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.