Move to Jagran APP

चंदौली के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने साइकिल चला कर पार्टी का पहुंचाया संदेश

चंदौली के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओ के साथ गांवों में साइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 07:30 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 09:39 AM (IST)
चंदौली के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने साइकिल चला कर पार्टी का पहुंचाया संदेश
चंदौली के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने साइकिल चला कर पार्टी का पहुंचाया संदेश

चंदौली, जेएनएन। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओ के साथ नैढ़ी, नादी, निधौरा, सहेपुर आदि गांवों में साइकिल चलाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया। वर्तमान सरकार की कमियों को गिनाया व जनसंदेश पर्ची बांटी।

loksabha election banner

दरियापुर गांव में हुई नुक्कड़ सभा में विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल हो गई है। प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम है। सरकार ने जनता के साथ वादा खिलाफी करने का काम किया है। केंद्र सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी, गैस सिलेंडर की सब्सिडी, अचानक लॉकडाउन लगाकर जनता को धोखा देने का काम किया। हजारों किलोमीटर दूर से पैदल चलकर लोग भूखे प्यासे कई दिनों के बाद घर पहुंचे। जब लॉकडाउन की जरूरत नहीं थी तब लॉकडाउन किया जब जरूरत है तो खुला छोड़ दिया। कोरोना मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। जनता के साथ ही पुलिस विभाग के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की बदहाली से जनता त्रस्त है। सुभाष यादव, सोनू तिवारी, प्रमोद यादव, फजल खां, ओमप्रकाश यादव, मंगला, सुजीत, वसीम अहमद, रवींद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

शारीरिक दूरी को भूल सपा ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन

सपा ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया। पूछा कि 60 मुकदमे वाले अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई। उसके इस दुस्साहस से पता चलता है कि उसके ऊपर सत्तापक्ष का हाथ था। वहां की पुलिस उसकी मर्जी पर चलती थी। आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खास बात यह कि इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम तार-तार दिखे। ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आमलबदी आजमी, डा. संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, बृजलाल सोनकर, रामजग राम, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, आशा यादव, प्रेमा यादव, गुड्डी देवी, सपना निषाद, श्रृंगारी गौतम, सुनीता सिंह, श्यामदेव चौहान, रामप्रवेश, शिवसागर, राजाराम सोनकर, सूरज राजभर, संजय प्रजापति, कमलेश कवि, अभिषेक, वेदप्रकाश, सोहराब अहमद, हंसराज चौहान, लालचन्द, अजीत कुमार राव, संतोष, रिंकू, मुलायम आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.