Move to Jagran APP

धनबाद रेल मंडल में नक्सलियों के रेल पटरी उड़ा देने पर कई ट्रेनों का रूट बदला

धनबाद रेल मंडल के करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच बुधवार की देर रात नक्सलियों ने विस्फोटक कर रेल पटरी उड़ा दिया। इसकी जानकारी होने पर हावड़ा - दिल्ली रेल मार्ग के गोमो - गया (जीसी) रेल खंड पर अप एवं डाउन लाइनपर परिचालन रोक दिया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 09:12 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:12 PM (IST)
धनबाद रेल मंडल में नक्सलियों के रेल पटरी उड़ा देने पर कई ट्रेनों का रूट बदला
रेल पटरी उड़ा देने पर कई ट्रेनों का रूट बदला

जागरण संवाददाता, चंदौली। धनबाद रेल मंडल के करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच बुधवार की देर रात नक्सलियों ने विस्फोटक कर रेल पटरी उड़ा दिया। इसकी जानकारी होने पर हावड़ा - दिल्ली रेल मार्ग के गोमो - गया (जीसी) रेल खंड पर अप एवं डाउन लाइनपर परिचालन रोक दिया गया। इससे 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध, 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ, 18609 रांची- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में खड़ी रही वही 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस एवं 12321 मुम्बई मेल को प्रधानखंटा- गया- पीडीडीयू के बदले झाझा- पटना- पीडीडीयू होकर चलाई की गई। 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12322 मुम्बई मेल पीडीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलाई गई। इस क्रम में 22824 नई दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस एवं 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पीडीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले पीडीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलागा गया। 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन - बरकाकाना होकर चलाई गई। 12826 आनंद विहार- रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा- हजारीबाग टाउन - बरकाकाना होकर चलाई गई। वहीं कई पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया। हालांकि गुरुवार की सुबह सुबह साढ़े छह बजे रेल पटरी मरम्मत कर ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ।

loksabha election banner

छात्रों के बवाल के बाद जंक्शन पर हाई अलर्ट

रेल भर्ती बोर्ड के ग्रुप डी की परीक्षा परीक्षा परिणाम के विरोध में पीडीडीयू मंडल के गया और सासाराम में छात्रों के बवाल के बाद पीडीडीयू जंक्शन पर सतर्कता बढ़ा दी गई। गुरुवार को दूसरे दिन भी जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली पुलिस जंक्शन व वीआईपी गेट के पास डटी रही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के गया स्टेशन यार्ड में खड़ी यात्री ट्रेन के रैक में छात्रों ने आग लगा दी थी। पटना के समीप श्रमजीवी एक्सप्रेस पर छात्रों ने पथराव कर दिया। सासाराम में भी छात्रों ने हंगामा किया। इस बवाल को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जगह-जगह जवानों की तैनाती कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह,एसएसआई मनोज कुमार यादव, मुग़लसराय कोतवाल बृजेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन के चप्पे -चप्पे की जांच की। वहीं स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और यार्ड में चक्रमण करते रहे। बृहस्पतिवार को भी आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट, मानस नगर पोस्ट के जवानों के साथ जीआरपी और मुग़लसराय व अलीनगर पुलिस कर्मी दिनभर चक्रमण करते रहे। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि किसी उपद्रवी को स्टेशन पर आने नहीं दिया जाएगा। लगातार सतर्कता बरती जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.