Move to Jagran APP

जौनपुर में रोडवेज बस और टैंकर के आमने सामने की जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

तेज रफ्तार से आ रही एक टैंकर पटरी पर खड़ी अव्‍यवस्थित गाड़ियों के कारण अनियंत्रित होकर डिपो की बस से जा टकराई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 10:29 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 01:34 PM (IST)
जौनपुर में रोडवेज बस और टैंकर के आमने सामने की जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल
जौनपुर में रोडवेज बस और टैंकर के आमने सामने की जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

जौनपुर, जेएनएन। जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर आनापुर गांव के मोड़ पर बुधवार को एक रोडवेज की बस व टैंकर के आमने- सामने की टक्कर हो टक्कर इतना जोरदार था कि डिपो बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला कांस्टेबल, परिचालक व परिचालक सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे से मौके पर यात्रियों के चीख पुकार मच गई। सड़क किनारे खड़ी अनियंत्रित गाड़ियां हादसे का कारण बताया जा रहा है। घायलोंं में सबसे अधिक कुशीनगर जिले के है। 

prime article banner

गोरखपुर बस स्टाप से जौनपुर डिपो की बस रात लगभग 11 बजे प्रयागराज के लिए निकली। बस में 26 लोग सवार थे। दिन में लगभग साढ़े सात बजे उक्त स्थान पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक टैंकर पटरी पर खड़ी अव्‍यवस्थित गाड़ियों के कारण अनियंत्रित होकर डिपो की बस से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल लोगों को बस से स्‍थानीय लोगों के सहयोग से निकालकर अस्‍पताल भेजा गया। 

बस मेंं सवार कुशीनगर पडरौना के नरकटिया बाजार गांव के मन्नू कुमार (26) पुत्र कन्हैया गौड़ व रंजीत कुमार (22) पुत्र जय प्रकाश, कुशीनगर जिले के ही गांव व थाना कुबेर स्थान के निवासी चन्द्रभान सिंह (73) व उनकी पत्नी शकुंतला देवी (70) पुत्र परविंदर कुमार (40), कुशीनगर के ही राजू पटेल पुत्र राम मिलन पटेल, जनार्दन पुत्र नगीना पटेल, आजमगढ़ जिले के ठेकमा बरदह गांव की महिला सिपाही माया देवी जो कि फतेहपुर में तैनात है।

परिचालक अरुण कुमार यादव (45) निवासी बदऊवां, मड़ियाहूं, चालक धौहरजा दूबे (57) निवासी गांव उदयचंदपुर थाना केराकत, गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी शेषमणि (30) व पथरा बाजार पिपराइच निवासी प्रमोद कुमार मौर्य (40) घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र व सौ नम्बर पुलिस सेवा सभी घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर थाने ले आई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.