Move to Jagran APP

मसालों की कीमत ने आमजन की जेब की ढीली, दक्षिण भारत में तेज बारिश से मसालों के भाव में आया अंतर

दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश आयात निर्यात की नीतियों पर प्रभाव के चलते इन दिनों कई मसालों के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है। एक महीने में जिन मसालों में दामों में परिवर्तन हुए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 06:40 AM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 06:40 AM (IST)
मसालों की कीमत ने आमजन की जेब की ढीली, दक्षिण भारत में तेज बारिश से मसालों के भाव में आया अंतर
इन दिनों कई मसालों के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश, आयात निर्यात की नीतियों पर प्रभाव के चलते इन दिनों कई मसालों के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है। एक महीने में जिन मसालों में दामों में परिवर्तन हुए हैं उसमें प्रमुख रूप से हल्दी, लाल मिर्च, काली मिर्च, जीरा, लौंग, दालचीनी व जावित्री आदि हैं। इसमें प्रमुख रूप से काली मिर्च के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

prime article banner

इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण दक्षिण भारत में बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश को बताया जा रहा है। इससे यातायात प्रभावित हुए हैं। वहीं मांग में पूर्ववत वृद्धि है और आपूर्ति उसके सापेक्ष कम हुआ है। दूसरे मसालों की बात करें तो शुक्रवार को हल्दी में मात्र पांच रुपये की वृद्धि के साथ 95 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है। इसी प्रकार लाल मिर्च 140 रुपये से बढ़कर 175 रुपये प्रति किलोग्राम में बिका।

मसाला कारोबारी विशेश्वरगंज गणेश सेठ बताते हैं कि लगभग सभी मसालों के दामों में वृद्धि हुई है। वहीं मसालों से इतर जिंस की बात करें तो सोंठ 360 से घटकर 280-80 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है। वहीं छुहारा भी 200 रुपये से घटकर 160-70 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

दामों में बढ़ोतरी के आंकड़े प्रति किलोग्राम में

जिंस तब अब

काली मिर्च 450 600

लाल मिर्च 140 175

जीरा 155 172

लौंग 600 750

दालचीनी 230 280

जावित्री 1900 2050

'मसालों के दामों में वृद्धि के लिए बारिश के साथ अन्य कारण भी हैं। सोंठ यहां नेपाल व असोम से मंगाया जाता है। नई फसलें आने से इसके दामों में कमी आई है। वहीं आयातित छुहारा मुंबई से मंगाया जाता है। आने वाले समय में मसालों के दामों में परिवर्तन दिखेगा।

- प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष, विश्वेश्वरनाथ भैरोनाथ व्यापार मंडल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.