Move to Jagran APP

सियासी सरगर्मी : पूर्वांचल में भाजपा विवेकानंद जयंती मनाएगी तो सुभासपा गठबंधन का झंडा लहराएगी

कोविड-19 को लेकर शांत पड़ा पूर्वांचल का सियासी पारा अब चढऩे जा रहा है। पूर्वांचल के भगवा किले में भाजपा को चुनौती देने के लिए छोटे दलों का गठबंधन तैयार कर राजनीतिक जमीन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तैयार की है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 07:30 AM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 12:03 PM (IST)
कोविड-19 को लेकर शांत पड़ा पूर्वांचल का सियासी पारा अब चढऩे जा रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। कोविड-19 को लेकर शांत पड़ा पूर्वांचल का सियासी पारा अब चढऩे जा रहा है। 12 जनवरी को जहां भाजपा स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर आयोजित विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेगी तो वहीं, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमएआइएम) के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी तथा सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने के बाद विपक्षी दलों की सरगर्मी की आंच भी कम नहीं रहेगी।

loksabha election banner

पूर्वांचल के भगवा किले में भाजपा को चुनौती देने के लिए छोटे दलों का गठबंधन तैयार कर राजनीतिक जमीन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तैयार की है। यूं समझें कि ओवैसी व ओमप्रकाश राजभर के साथ ही सपा के अखिलेश बनारस से लेकर जौनपुर व आजमगढ़ तक चुनावी बीज बोएंगे। यूं समझें कि सुबह से लेकर शाम तक राजनीतिक दलों के लहराएंगे। ओवैसी का स्वागत करने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर के साथ बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से ओवैसी ओमप्रकाश राजभर के गांव फतेहपुर खौदा जाएंगे, जहां अरुण राजभर की बड़ी दादी को श्रद्धाजंलि में शामिल होंगे। वहां से ओवैसी आजमगढ़ के दीदारगंज के लिए रवाना होंगे। जहां, एआइएमआइएम के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। एजेंडा भी वर्ष 2022 होने वाला विधानसभा चुनाव रहेगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। आजमगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद ओवैसी जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जौनपुर जिले में असदुद्दीन ओवैसी भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल सभी घटक दलों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। दिनभर के मैराथन कार्यक्रम के बाद ओवैसी उसी दिन हैदराबाद वापस लौट जाएंगे।

जौनपुर में भी होंगे अखिलेश भी

प्रोटोकाल अनुसार अखिलेश यादव चार्टर विमान से सुबह 11.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। 10 मिनट बाद 11.20 बजे सड़क मार्ग से जौनपुर प्रस्थान करेंगे। जौनपुर में निगोह स्थित श्रीराम पीजी कालेज में पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जौनपुर से लौटकर 2.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। चार्टर विमान से 3 बजे चकेरी एयरपोर्ट, कानपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

दोनों नेताओं के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन भी अलर्ट है। एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि कोविड-19 के बचाव निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टियों से जुड़े जिले के शीर्ष नेताओं को छोड़कर किसी का पास जारी नहीं किया जाएगा। टर्मिनल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। वहीं, जिन जिलों में द्वय नेता जाएंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। खुफिया इकाइयां भी अति-सक्रिय रहेंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.