Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर कल वाराणसी में रहेंगे, चप्पे-चप्पे पर होगा पहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में अपने जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ कुछ नई योजना की घोषणा भी करेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 03:49 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 04:57 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर कल वाराणसी में रहेंगे, चप्पे-चप्पे पर होगा पहरा
पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर कल वाराणसी में रहेंगे, चप्पे-चप्पे पर होगा पहरा

वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने 68वें जन्मदिन पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के घेरा काफी मजबूत रहेगा। एसपीजी के साथ ही प्रदेश पुलिस के एडीजी भी उनकी सुरक्षा की निगरानी में रहेंगे। वाराणसी को कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर 534 करोड़ रुपए की सौगात भी देंगे।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में अपने जन्मदिन पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी शहर में कई करोड़ की बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ कुछ नई योजना की घोषणा भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ गर्वनर राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम हैं। उनकी सुरक्षा में 8000 जवानों की तैनाती की जा रही है। इस लंबे चौड़े दस्ते में 20 आइपीएस अफसर भी हैं। आज से ही उनके हर कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। केंद्र के साथ ही यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काशी विश्वनाथ मंदिर में के पूजन-दर्शन के बाद पीएम डीरेका के ऑडिटोरियम में शहर के करीब 5000 बच्चों के साथ अपने जीवन की प्रेरणा से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' भी देखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहां पर प्रधानमंत्री मोदी जल्द होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 पुलिस अधीक्षक, 30 एडिशनल एसपी, 70 डिप्टी एसपी, 540 इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर, 18 थानाध्यक्ष, 510 हेड कांस्टेबल, 3350 कांस्टेबल, 60 महिला सब इंस्पेक्टर, 235 महिला कांस्टेबल सहित 265 यातायात पुलिसकर्मी और 2500 होमगार्ड तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आठ कंपनी पीएसी, 14 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स भी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर काशीवासियों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से डीरेका जाएंगे। वहां से वे काशी विद्यापीठ ब्लाक के नरउर जाएंगे जहां प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे और उनसे संवाद करेंगे। बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के बाद पीएम डीरेका आएंगे।

डीरेका में जिला प्रशासन पीएम मोदी को काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, वाराणसी में बीते चार साल में हुए अब तक के बदलाव, प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों व शहर में चल रहे विकास कार्यों के बाबत प्रेजेंटेशन देगा। डीरेका के छविगृह में पीएम मोदी बच्चों के साथ फिल्म 'चलो जीते हैं' फिल्म देखेंगे। देर रात पीएम मोदी बाबा दरबार जाएंगे दर्शन-पूजन करने। रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी अगले दिन बीएचयू के एम्फी थियेटर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमें अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही पीएम बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र व रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आफ्थेल्मोलाजी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण

- शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी- 36200 लाख रुपये

- 3722 मजरो में विद्युतीकरण का काम- 8461 लाख रुपये

- सिंगल फेज के 90 हजार मीटर लगाने का काम- 990 लाख रुपये

- 33 गुणे 11 केवी विद्युत उपकेंद्र बेटावर का निर्माण- 280 लाख रुपये

- 33 गुणे 11 केवी विद्युत उपकेंद्र कुरुसातो का निर्माण- 258 लाख रुपये

- नागेपुर ग्राम पेयजल योजना- 274 लाख रुपये

- अटल इन्क्यूबेशन सेंटर 2000 लाख रुपये।

इन परियोजना का करेंगे शिलान्यास

- बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना- 1200 लाख रुपये।

- रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थेल्मोलाजी- 3800 लाख रुपये। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.