Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी, दी अरबों की सौगात, संत रैदास को किया नमन

एक बार फ‍िर पीएम माघ पूर्णिमा पर काशी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह काशी को विकास की सौगात तो देंगे ही साथ ही संत रैदास की जन्‍म भूमि सीर गोवर्धव में भी शीश नवाएंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 10:17 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 10:52 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी, दी अरबों की सौगात, संत रैदास को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे काशी, दी अरबों की सौगात, संत रैदास को किया नमन

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को करोडों की सौगात देने एक बार फ‍िर माघ पूर्णिमा पर काशी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह काशी को विकास की सौगात तो देंगे ही साथ ही संत रैदास की जन्‍म भूमि सीर गोवर्धव में भी शीश नवाएंगे। इस दौरान पीएम काशी में लोकार्पण व शिलान्यास मिलाकर कुल 3382.07 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से डीरेका परिसर पहुंचे जहां पर उन्‍होंने डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन का लोकार्पण किया। इसके बाद वह संत रैदास को नमन करने सीर गोवर्धन पहुंचे अौर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पीएम के साथ मंत्री विजय सापला, रीता बहुगुणा जोशी, डा. महेंद्र नाथ पांडे, संत निरंजन दास, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

loksabha election banner

सीर गोवर्धन में आयोजन के बाद पीएम ने बीएचयू में कैंसर सेंटर का उदघाटन किया, इस दौरान टाटा ग्रुप के रतन टाटा भी मौजूद रहे। बीएचयू में स्‍थापित यह कैंसर सेंटर पूर्वांचल के लोगों के लिए मुंबई के कैंसर सेंटर सरीखा ही लाभ देगा। अब पूर्वांचल के कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए मुंबई का रुख नहीं करना पड़ेगा।

वहीं पीएम मान महल में संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे। जहां बनारस के घाट, तंग गलियां, मंदिर, सीढ़ी, गाय, पान से लेकर गंगा स्नान की अनुभूति एक छत के नीचे हो तो रोमांच का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। इसका अनुभव मिलेगा गंगा किनारे मान महल में नवनिर्मित आभासी अनुभूति के संग्रहालय में। आडियो-वीडियो तकनीक के सहारे यहां काशी के हर रंग की रंगत नजर आएगी। घंटा-घडिय़ाल की आवाज, मंत्र-जाप, यज्ञ-तप को समेटते हुए पूरा माहौल बनारस का अहसास कराता है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। सोमवार को यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

सीर गोवर्धन में रैदासियों को किया संबोधित- 

श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आप सभी और अनुयायियों समेत हर देश वासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि उनके आशिर्वाद से अपना वादा निभाने फिर आया हूं। 2016 में आज की मुझे मत्था टेकने और लंगर छकने का मौका मिला था तभी यहां के विकास की बात कही थी। जब यूपी में योगी की अगुवाई में सरकार बनी तो मैने उनसे डीपीआर की बात कही। जिसकी मांग आप दशकों से कर रहे थे जिसकी आवश्यकता महसूस हो रही थी। सरकारें आती रहीं मगर आशा पूरी नहीं हुई। उसे पूरा करने की ओर आज शुभ शुरुआत हुई है। पहले चरण में 50 करोड से विस्तारी करण और सुंदरीकरण की गई। बीएचयू से सड़क को सजाया संवारा जाएगा। 12 किमी का एक और रास्ता बनेगा। गुरु की कांसे की प्रतिमा और कम्यूनिटी हाल बनेगा। परियोजना पूरी होने के बाद आने वाले लाखों लोगों को सारी सुविधा एक जगह मिलेगी। संत की जन्म स्थली करोडों लोगों के लिए आस्था का विषय है। आप के प्रतिनिधि के लिए सौभाग्य का पल है। देश के सामाजिक जीवन को दिशा देने और प्रेरित करने वालों की भूमि है। संत के दर्शन से सही जीवन जीने का सरल तरीके से रास्ता दिखाता है। 

ज्ञानी जनों ने ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां बिना भेद भाव सबकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए। केंद्र सरकार ने पूरी भावना से इसे जमीन पर उतारने का प्रयास किया है। सबका साथ सबका विकास के साथ सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। अबसे कुछ देर बाद बनारस में दो कैंसर अस्पताल सहित कई योजनाएं लोकार्पण करने जा रहा हूं। जीवन आसान बनाने वाली अनेक परियोजनाएं आज से शुरू हो रही हैं। इनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। सरकार का हर कदम पूज्य गुरु रविदास की भावना के अनुकूल है। सभी की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार पहल कर रही है। अब किसान को छह हजार की सीधी मदद की जाएगी। ऐसी अनेक योजनाएं हैं जो समाज के उस वर्ग को उपर उठाने के लिए है जो वंचित थे। न कोई जात न कोई वर्ग न संप्रदाय। इससे उपर सभी को इन योजनाओं का लाभ मिले। मुझे भरोसा है कि मिल रहा है। संत यही चाहते थे। समाज में भेद न हो। उन्होंने कहा था जाति जाति में जाति है। जाति केले के पत्तों की तरह है। जातियों में भी जातियां हैं। ऐसे में जब तक जाति के नाम पर भेदभाव होगा। तब तक एक दूसरे से नहीं जुड पाएंगे। समरसता एकता नहीं आएगी। गुरु के दिखाए रास्ते पर हम चलते तो आज का भारत जातियों के नाम पर अत्याचार से मुक्त होता। मगर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। नया भारत इस स्थिति को बदलेगा। डिजिटल युवा सामाजिक बदलाव का हिस्सा बन रहे हैं। हमें उन लोगों के स्वार्थ को पहचानना होगा जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए जात पात को उभारते हैं। एक और बुराई की ओर गुरु ने ध्यान दिलाया है। बेइमानी दूसरी बुराई है। दूसरे का हक मारना गलत है। स'चा श्रम ही ईश्वर का रूप होता है। ईमानदारी की कमाई से सुख शांति मिलती है। साढे चार वर्षों में इसे ढालने का प्रयास सरकार ने किया है। नोटबंदी,बेनामी संपत्ति, काले धन पर वार किया गया है। भारत में यह चलता है इस तरह की मानसिकता थी। बेइमानी के लिए भ्रष्ट आचरण के लिए कोई स्थान नहीं। जो अपने श्रम से आगे बढना चाहता है सरकार उसके साथ खडी मिलेगी। हाल में आपने देखा होगा जो ईमानदारी से कर देते हैं ऐसे करोडों मध्यम वर्ग के साथियों को पांच लाख की आय तक कर मुक्त कर दिया गया है। ईमानदारी का सम्मान किया जा रहा है। हम सभी भाग्यशाली हैं जिनकों संतों का मार्ग दर्शन मिला है। गुरुओं का ज्ञान महान परंपरा पीढिय़ों को रास्ता दिखाती रहे इसका प्रयास हो रहा है। मगहर, सारनाथ में पवित्र स्थानों को समृद्ध किया जा रहा है। गुरुनानक देव की स्मृतियों को भी संरक्षित किया जा रहा है। सबको सम्मान मिले इसके लिए सरकार समर्पित है। हमारी धरोहर शक्ति और प्रेरणा है। आप सभी को जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं। गुरु के चरणों में नमन और वाणी को विराम देता हूं।

पीएम का प्रोटोकाल

समय 9:10 बजे आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

समय 9:15 बजे प्रस्थान बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा MI- 8/17

समय 9:35 बजे आगमन DLW हेलीपैड वाराणसी

समय 9:40 बजे प्रस्थान डीएलडब्लू हेलीपैड से कार द्वारा

समय 9:45 बजे आगमन सेरेमोनियल ग्राउंड DLW

समय 9:45 बजे से 10:10 बजे तक डीएलडब्लू में निर्मित एक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

समय 10:15 बजे प्रस्थान सेर मोनियल ग्राउंड डीएलडब्लू से कार द्वारा

समय 10:20 बजे आगमन डीएलडब्लू हेलीपैड

समय 10:25 बजे  प्रस्थान DLW हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा

समय 10:45 बजे आगमन BHU हेलीपैड

समय 10:50 बजे प्रस्थान BHU हेलीपैड कार द्वारा

समय 11:00 आगमन श्री गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे

समय 11:00 से11:45 बजे तक सीर गोवर्धन में गुरू रविदास जन्म स्थली पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे

समय 11:50 बजे प्रस्थान सीर गोवर्धन से कैंसर हॉस्पिटल  के लिए

समय 12:00 आगमन कैंसर हॉस्पिटल BHU

समय 12:00 बजे से 12:30 बजे तक पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन, डेलिगेशन , भाभाटरोन आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात,

समय 12:35 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा प्रस्थान

समय 12:40 बजे आगमन बीएचयू हेलीपैड

समय 12:45 बजे बीएचयू हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा औढे के लिए

समय 13:05 बजे आगमन औढे  हेलीपैड

समय 13:10 बजे प्रस्थान औढे हेलीपैड से कार द्वारा

समय 13:15 बजे आगमन औढे सभा स्थल

समय 13:15 बजे से 14:15 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास एवं सभा

समय 14:20 बजे प्रस्थान कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा औढे हेलीपैड के लिए

समय 14:25 बजे आगमन औढे हेलीपेड, समय 14:30 बजे प्रस्थान औढे हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा

समय 14:50 बजे आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट

समय 14:55 बजे प्रस्थान बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए।

घंटा बजाने पर होगी पुष्पवर्षा : संग्रहालय में प्रवेश करते ही विहंगम वाराणसी के गंगा घाटों की सुंदर प्रतिकृति, मान महल की जानकारी व काशी दर्पण दर्शाया गया है। यहीं एक सेक्शन में मंदिर का घंटा लगाया गया है। इसे बजाते ही एलईडी स्क्रीन पर शिवलिंग पर पुष्पवर्षा होने लगेगी।

गंगा अवतरण का थ्री डी शो : संग्रहालय के एक हाल में गंगा का धरती पर अवतरण कैसे हुआ इसका अहसास कराया जाएगा। यहां लगभग 25 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इस दौरान गंगा स्नान का अहसास भी होगा। यह लगभग 30 मिनट का शो होगा। इसके अलावा 30 मिनट बनारस के बारे में शो चलेगा।

डिजिटल तरीके से मिलेगी जानकारी : संग्रहालय में तीज त्योहार, पारंपरिक व्यापार, हस्तशिल्प आदि के सेक्शन भी बनाए गए हैं। यहां पान की दुकान भी है। इसके अलावा मन मंदिर तन तीरथ व मुक्ति धाम, रामलीला, पत्रकारिता व साहित्य, संगीत सहित अन्य चीजें शामिल की गई हैं। डिजिटल तरीके से बनारस से जुड़ी तमाम जानकारियां यहां मिल जाएंगी।

पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

1-महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर-1000 करोड़ रुपये

2-लोहता-भदोही-जंघई रेलमार्ग दोहरीकरण-359 करोड़ रुपये

3-पेयजल संपूर्ति योजना प्रायरिटी-दो-268.38 करोड़ रुपये

4-वाराणसी-प्रयागराज रेल विद्युतीकरण-227 करोड़ रुपये

5-गोइठहां एसटीपी-217.57 करोड़ रुपये

6-सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर-173.53 करोड़ रुपये

7-डेयरी फूड प्रोजेक्ट रामनगर-149.84 करोड़ रुपये

8-होमी भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा-140 करोड़ रुपये

9-पेयजल संपूर्ति योजना-प्रायरिटी-एक-139.79 करोड़ रुपये

10-बीएचयू में केंद्रीय अन्वेषण केंद्र-73 करोड़ रुपये

11-ईएसआइसी अस्पताल पांडेयपुर-53.23 करोड़ रुपये

12-वाराणसी सिटी-मंडुआडीह दोहरीकरण-50 करोड़ रुपये

13-मंडुवाडीह स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार, चौथा वाशिंग पिट व कोच गाइडेंस सिस्टम-44.80 करोड़ रुपये

14-पंचकोशी मार्ग का चौड़ीकरण-35 करोड़ रुपये

15-सुपर कम्प्यूटिंग सेंटर आइआइटी बीएचयू-32.50 करोड़ रुपये

16-अमृत योजना के तहत 47272 पेयजल गृह संयोजन-29.70 करोड़ रुपये

17-वाराणसी जंक्शन पर यात्री सुविधा-26 करोड़ रुपये

18-भोजूबीर सिंधोरा मार्ग-भोजूबीर से रिंग रोड तक चौड़ीकरण-19.27 करोड़ रुपये

19-दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 403 मजरों में विद्युतीकरण-17.13 करोड़ रुपये

20-हेरिटेज लाइट-15.55 करोड़ रुपये

21-आभासीय अनुभूति संग्रहालय मान महल-11.01 करोड़ रुपये

22-पं. दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय सातोमहुआ-10.36 करोड़ रुपये

23-एयरपोर्ट परिसर में दो मेगावाट सोलर प्लांट-9.20 करोड़ रुपये

24-वाराणसी जंक्शन पर सोलर पैनल-9 करोड़ रुपये

25-पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर का उच्चीकरण-8.14 करोड़ रुपये

26-आशापुर से म्यूजियम मार्ग का चौड़ीकरण-6.82 करोड़ रुपये

27-वाराणसी जंक्शन पर लोको पायलट व गार्डों के लिए रनिंग रूम काम्पलेक्स-7.30 करोड़ रुपये

28-आराजी लाइन परिक्षेत्र में पशु चिकित्सा पालीक्लिीनिक-5.64 करोड़ रुपये

29-विजया सिनेमा से रवींद्रपुरी लंका मार्ग-4.34 करोड़ रुपये

30-नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर-3.89 करोड़ रुपये

31-वरूणा पुल से लहुराबीर मार्ग के सतह सुधार का कार्य-3.79 करोड़ रुपये

32-स्मार्ट सिटी के तहत तीन पार्कों का सुंदरीकरण-3.32 करोड़ रुपये

33-आसरा आवास योजना-अकथा-2.51 करोड़ रुपये

34-आसरा आवास योजना-अकथा सरायडंगरी-2.45 करोड़ रुपये

35-आसरा आवास योजना-ऐढ़े-2.43 करोड़ रुपये

36-वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म आठ व नौ पर दो एक्सेलेटर व एक लिफ्ट-1.60 करोड़ रुपये

37-तीन घाटों का पुनस्र्थापन कार्य-1.34 करोड़ रुपये

38-आश्रय गृह योजना सिकरौल-1.18 करोड़ रुपये

39-आसरा योजना जोलहा-बजरडीहा-1.07 करोड़ रुपये

याेजनाओं की कुल लागत-3167.36

 

पीएम द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास-

1-वाराणसी सिटी-सारनाथ रेलवे स्टेशन के बीच उपरिगामी सेतु-62.73 करोड़ रुपये

2-संत रविदास जयंती स्थली सीरगोवद्र्धन का पर्यटन विकास फेज-एक-46 करोड़ रुपये

3-संत रविदास जयंती स्थली सीरगोवद्र्धन का पर्यटन विकास प्रसाद योजना फेज दो के तहत-44.60 करोड़ रुपये

4-वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्मों पर मार्डन एफओबी-25.50 करोड़ रुपये

5-शिवपुर से मालगाडिय़ों के निकलने के लिए विशेष गुड्स लाइन-21 करोड़ रुपये

6-सेवापुरी के ग्राम बरकी में राजकीय महाविद्यालय-7.60 करोड़ रुपये

7-कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत शाहंशाहपुर में पशु शेल्टर होम-काजी हाउस-6 करोड़ रुपये

8-वृहद गो सरंक्षण केंद्र पिंडरा-1.20 करोड़ रुपये

योजनाओं की कुल लागत-214.70


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.