Move to Jagran APP

पीएम मोदी की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विकास कार्य पर बैठक, विहंगम योग संस्थान भी जाएंगे

PM Modi In Varanasi पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनी प्रवास पर मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्यों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा के बाद उन सभी का प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 14 Dec 2021 09:34 AM (IST)Updated: Tue, 14 Dec 2021 10:49 AM (IST)
अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनी प्रवास पर मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्यों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा के बाद उन सभी का प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

loksabha election banner

दोपहर बाद उनका विहंगम योग संस्थान के वार्षिकोत्सव में शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके बाद देर शाम नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमवार देर रात करीब दो बजे तक अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मंगलवार को प्रात: पांच बजे उठकर योग से दिनचर्या प्रारंभ की।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप का लोकार्पण करने दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी आज भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उनकी बैठक बनारस रेल इंजन कारखाना के अतिथि गृह सभागार में सुबह नौ बजे से चल रही है। बैठक दोपहर ढाई बजे तक चलेगी। जिसमें ग्यारह राज्यों के सीएम तथा डिप्टी सीएम शामिल हैं। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपने राज्यों के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण देंगे। प्रधानमंत्री के साथ प्रति वर्ष होने वाली बैठक कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष से नहीं हुई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा से विप्लव कुमार देब, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल से जयराम ठाकुर, कर्नाटक से बसवराज बोम्मइ, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेन्द्र भाई पटेल, अरुणाचल के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के एन विरेन सिंह शामिल हैं। उपमुख्यमंत्रियों में बिहार से तारकेश्वर प्रसाद व रेनू देवी, उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगालैंड से यथंगोपट्टन, त्रिपुरा जिष्णुदेव शर्मा व अरुणाचल प्रदेश से चोनामीन हैं।

डीजल रेल इंजन कारखाना में बैठक के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी चौबेपुर के उमरहा में महर्षि सदाफल देव की अनुभूतियों को सहेजे स्वर्वेद के दोहों पर आधारित महामंदिर में विहंगम योग संस्थान के वार्षिकोत्सव में भी शामिल होंगे। पीएम दोपहर लगभग तीन बजे बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से हेलीकाप्टर से उमरहा के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान पूर्वांचल समेत देश भर से आए अनुयायियों को संबोधित करेंगे। लगभग एक घंटा यहां रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

धरी की धरी रह गई व्यवस्था, सड़क मार्ग से निकले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में तीन-तीन हेपीपैड बनाए गए थे, ताकि यहां से हवाई मार्ग से बाबा काल भैरव दरबार तक जा सकें। उनके हेलीकाप्टर समेत पूरा परिसर रविवार की रात से ही पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया गया था। सुबह होते ही पुलिस कर्मी व आला अधिकारी संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय हो गए। प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी गेटों को सील कर दिया था। परिसर में आवासित शिक्षकों व कर्मचारियों को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी। कैंट-लहरतारा मार्ग के पुल पर व विश्वविद्यालय के आस-पास के मकानों की छतों पर पुलिस-प्रशासन का पहरा देखा गया। यह सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई, जब प्रधानमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट से बाबा काल भैरव दरबार आने के लिए सड़क मार्ग पकड़ लिया। यहां पर सुबह 10.55 बजे संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट से पीएम का काफिला निकलते ही पुलिस प्रशासन लहराहुबीर-जगतगंज मार्ग खोल दिया।

Koo App
आज वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई, भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में प्रतिभाग किया। सत्र के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी का मार्गदर्शन मिला तथा राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 14 Dec 2021

Koo App
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में हमने भाग लिया। हमने देवभूमि हिमाचल में कृषि एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं लक्ष्यों से प्रधानमंत्री जी को अवगत करवाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मार्गदर्शन करते हुए बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 14 Dec 2021

Koo App
मुख्यमंत्री श्री #मनोहरलाल के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन होगा। आज मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री श्री #नरेन्द्रमोदी के साथ #सुशासनसंगम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे तथा शाम को स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शामिल होंगे। कल मुख्यमंत्री गंगा आरती में शामिल हुए थे। #ManoharLal #CM
- DPR Haryana (@diprharyana) 14 Dec 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.