Move to Jagran APP

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : वाराणसी District में अब तक 290723 ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लघु व सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत छठी किस्त के लिए जनपद में अब तक 290723 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से 124892 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये बतौर छठी किस्त पहुंच चुके हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:29 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 10:01 AM (IST)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना : वाराणसी District में अब तक 290723 ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लघु व सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

वाराणसीए जेएनएन। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लघु व सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत छठी किस्त के लिए जनपद में अब तक 290723 किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से 124892 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये बतौर छठी किस्त पहुंच चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब तक कुल 24 करोड़ 97 लाख 84 हजार रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। शेष 165831 किसानों के आधार नंबर का सत्यापन चल रहा है। 30 नवंबर तक इन किसानों के खाते में भी धनराशि पहुंच जाने की संभावना है।

loksabha election banner

उप कृषि निदेशक डा. राजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक दिसंबर 2018 से लागू है। जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि है, इसके तहत उन्हें 6,000 प्रति वर्ष तीन किश्तों में सहायता-राशि दी जा रही है। इसके तहत प्रत्येेक चार माह में किसानों के खाते में सीधे दो हजार रुपये भेजे जा रहा हैं।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

लघु व सीमांत किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले फार्मर कार्नर वेबसाइट पर जाना होगा। जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हो, ऐसे किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इससे एक नई टैब ओपन होगी। इस पर आधार नंबर और इमेज कोड डालकर क्लिक करना होगा। अब रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर स्क्रीन पर सामने आ जाएगा। फार्म में अपेक्षित जानकारी व विवरण को दर्ज करना होगा। जैसे, भूमि की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा। इसके बाद सेव पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

हेल्पलाइन व टोल फ्री नंबर

पीएम किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों की सहूलियत के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हेल्पलाइन व टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। ऐसे में यदि खाते में अभी तक छठी किस्त नहीं आई हो, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी बात रखी जा सकती है। किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इस तरह चेक करें अपना नाम

पीएम किसान डाट जीओवी डाट इन वेबसाइट पर जाकर किसान घर बैठे अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर फार्मर टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थी-सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब किसान अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम दर्ज कर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें पूरी सूची मिल जाएगी। इसमें वे अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कब-कब जारी हुई किस्त

फरवरी 2019 में पहली किस्त

अप्रैल 2019 में दूसरी किस्त

अगस्त 2019 में तीसरी किस्त

जनवरी 2020 में चौथी किस्त

अप्रैल, 2020 में पांचवीं किस्त

अगस्त 2020 में छठी किस्त

जनपद में तहसीलवार लाभार्थी किसानों की संख्या इस प्रकार है

पिंडरा

पहली किस्त में 72246

दूसरी किस्त में 72533

तीसरी किस्त में 66885

चौथी किस्त में 59427

पांचवीं किस्त में 50962

छठी किस्त में 35040

राजा तालाब

पहली किस्त में  88992

दूसरी किस्त में  86202

तीसरी किस्त में  80866

चौथी किस्त में  69810

पांचवीं किस्त में  60284

छठी किस्त में  47023

सदर

पहली किस्त में  75496

दूसरी किस्त में  74154

तीसरी किस्त में  65675

चौथी किस्त में 61257

पांचवीं किस्त में 54571

छठी किस्त में  42829


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.