Move to Jagran APP

Panchayat Election results in Chandaul : छह ग्राम पंचायतों में मतगणना पूरी, प्रत्याशियों की जीत से समर्थक गदगद

Panchayat Election results in Chandaul चंदौली की छह ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद की मतगणना का कार्य मंगलवार को ब्लाकों में जारी है। सभी ग्राम पंचायतों की मतगणना का क्रम पूरा हो चुका। प्रत्याशियों की जीत से समर्थक गदगद हैं। उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 01:05 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 01:05 PM (IST)
Panchayat Election results in Chandaul :  छह ग्राम पंचायतों में मतगणना पूरी, प्रत्याशियों की जीत से समर्थक गदगद
चंदौली के चहनियां ब्लॉक के खंडवारी ग्राम पंचायत से विजय प्रधान सावित्री गुप्ता को प्रमाण पत्र देते आरओ।

चंदौली, जेएनएन। Panchayat Election results in Chandaul : जिले की छह ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद की मतगणना का कार्य मंगलवार को ब्लाकों में जारी है। सभी ग्राम पंचायतों की मतगणना का क्रम पूरा हो चुका। प्रत्याशियों की जीत से समर्थक गदगद हैं। उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

loksabha election banner

सकलडीहा ब्लाक के सराय पकवान गांव से दुर्गा प्रसाद पांडेय ने 71 वोट से जीत हासिल की। उन्हें 508 मत मिले। जबकि प्रतिद्वंदी सुरेश उपाध्याय को 437 वोट मिले। इसी प्रकार नौगढ़ के शमशेर पुर में संतोष कोल ने 277 मत पाकर जीत हासिल की। प्रतिद्वंदी सविता कोल को 238 मत प्राप्त हुए। परसहवां में अरूण चेरो ने 230 वोट पाकर जीत दर्ज की। प्रतिद्वंदी श्यामसुंदर कन्नौजिया को 193 मतों से संतोष करना पड़ा। चहनियां ब्लाक की खंडवारी ग्राम पंचायत की मतगणना में सावित्री गुप्ता ने जीत दर्ज की। उन्हें 601 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भज्जू सिंह चौहान को 409 मत मिले। सावित्री खंडवारी ग्राम पंचायत की अब तक की सबसे कम उम्र 25 की प्रधान बनी है। सदर ब्लाक के हथियानी ग्राम पंचायत की मतगणना में राजेश कुमार 15 वोट से जीते हैं। उन्हें रिकार्ड 945 वोट मिले। प्रतिद्वंदी अरविंद चौहान को 930 मत मिले। हार के बौखलाए अरविंद के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मतदान के दौरान बूथ पर 2500 से अधिक वोट पड़े थे लेकिन मतगणना के दौरान महज 2300 वोटों की ही गिनती की गई। इसके बाद ही परिणामों की घोषणा कर दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.