Move to Jagran APP

Panchayat Election 2021 : आलेख्य में नहीं हुआ बदलाव, वाराणसी में फाइनल आरक्षण सूची प्रकाशित

वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई। आरक्षण आलेख्य प्रकाशन को लेकर आए दावे-आपत्ति के निस्तारण के बाद कोई कोई बदलाव नहीं किया गया। ब्लाक पर शुक्रवार को चस्पा कर दी जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 08:21 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : आलेख्य में नहीं हुआ बदलाव, वाराणसी में फाइनल आरक्षण सूची प्रकाशित
पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई। आरक्षण आलेख्य प्रकाशन को लेकर आए दावे-आपत्ति के निस्तारण के बाद कोई कोई बदलाव नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि नियमों के तहत कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। अंतिम सूची शु्क्रवार को ब्लाक मुख्यालय व पंचायत भवन पर चस्पा की जाएगी।

loksabha election banner

दूसरी तरफ फाइनल आरक्षण सूची के प्रकाशन होते ही चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी प्रभारी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि सभी अपने संबंधित कार्यों को समय से पूरा करा लें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

पंचायतों में बढ़ी सरगर्मी

जिले के 694 पंचायतों की नजर आरक्षण सूची पर टिकी हुई थी। उम्मीद लगाई जा रही थी इसका प्रकाशन 26 मार्च को होगा किंतु शिकायतों के निस्तारण के बाद जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से इसका प्रकाशन शुक्रवार को ही कर दिया गया। इस बात की जानकारी होते ही पंचायतों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी मैदान में उतरने वालों ने आरक्षण फाइनल होते ही प्रचार प्रसार में देरशाम को ही जुट गए। बहरहाल, सभी अपने अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। अधिसूचना होली से पूर्व यानी 27 मार्च को जारी होने की बात कही जा रही है। पहले चरण में वाराणसी में चुनाव की संभावना है।

ग्राम प्रधान  : 694 पद

एसटी महिला- 8

एसटी - 11

एससी महिला-43

एससी - 81

पिछड़ा वर्ग महिला -66

पिछड़ा वर्ग- 126

महिला- 116

अनारक्षित - 243

ग्राम पंचायत सदस्य : 8978

एसटी महिला- 36

एसटी - 01

एससी महिला-663

एससी - 854

पिछड़ा वर्ग महिला -951

पिछड़ा वर्ग- 1236

महिला- 1710

अनारक्षित - 3536

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 1007

एसटी महिला- 8

एसटी - 01

एससी महिला-61

एससी - 115

पिछड़ा वर्ग महिला -93

पिछड़ा वर्ग- 177

महिला- 177

अनारक्षित - 375

ब्लाक प्रमुख : 08 पद

एसटी महिला - 00

एसटी - 00

एससी महिला- 01

एससी - 00

पिछड़ा वर्ग महिला- 01

पिछड़ा वर्ग- 02

महिला- 02

अनारक्षित - 03

जिला पंचायत सदस्य : 40

एसटी महिला- 00

एसटी - 00

एससी महिला-03

एससी - 04

पिछड़ा वर्ग महिला -04

पिछड़ा वर्ग- 06

महिला- 07

अनारक्षित - 16

1547 शिकायतों का हुआ निस्तारण

आरक्षण को लेकर आई 1547 शिकायतें आईं थीं। इसमें सर्वाधिक शिकायतें 1420 ग्राम प्रधान को लेकर रहीं। सभी के निस्तारण के बाद  फाइनल सूची पर मुहर लगाई गई है।

ब्लाक पर शुक्रवार को सूची चस्पा कर दी जाएगी

जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में फाइनल आरक्षण सूची प्रकाशित कर दी गई है। ब्लाक पर शुक्रवार को चस्पा कर दी जाएगी।

 -शाश्वतआनंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.