Move to Jagran APP

श्रमिक के बच्‍चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ तो मिलेगी एक लाख रुपये की मदद

सरकार की पहल के अनुसार देश में श्रमिकों के बच्‍चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ तो एक लाख रुपये की मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्‍त भी मदद की रकम जिला प्रदेश और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अलग अलग होता है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 11:17 AM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 11:17 AM (IST)
श्रमिक के बच्‍चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ तो मिलेगी एक लाख रुपये की मदद
श्रमिक के बच्‍चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन पर आर्थिक मदद मिलेगी।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता राशि कई स्तरों पर दे रही है। जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन होने पर अलग-अलग राशि दी जा रही है। इसमें जिला स्तर पर चयन होने पर 25 हजार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एक लाख रुपये एक मुश्त में दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। श्रमिक के बच्चे ऐसे माध्यमों से देश और दुनिया में जमा नाम कमा सकते हैं साथ ही आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे।

loksabha election banner

आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ लें : विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र आनलाइन करना होगा। इसे चरणवार समझाते हैँ।

पहला चरण - सबसे पहले ब्राउजर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एसकेपीयूपीलेबर डाट इन टाइप कर इंटर करें।

दूसरा चरण - श्रमिक आवेदन पर क्लिक करें।

तीसरा चरण - यदि नए यूजर हैं तो न्यू यूजर रजिस्टर करें एवं क्लिक करें तथा रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर सबमिट करें। आप द्वारा वांक्षित यूजन आइडी तथा पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्रेषित कर दिया जाएगा।

चौथा चरण - तत्पश्चात लागइन करें।

पांचवां चरण- योजना का चुनाव कर दिए गए फार्म को भरें। तथा फोटो अपलोड कर सबमिट करें।

छठवां चरण - सबमिट करने के पश्चात योजना आवेदन की प्रति प्रिंट कर लें।

सातवां चरण- तत्पश्चात योजना आवेदन की प्रति शिक्षण संस्थान तथा कारखाना प्रतिष्ठान से सत्यापित कराएं।

आठवां चरण - पुन : पूर्व में दिए गए यूजर आइडी तथा पासवर्ड से लागइन कर योजना के आवेदन का विवरण पर क्लिक कर योजना आवेदन की सत्यापित प्रति की स्कैन कापी तथा वांछित अभिलेख अपलोड कर सेव करें।

नौवां चरण - योजना आवदेन का सफलतापूर्वक सत्यापन के पश्चात योजना की लाभ राशि लाभार्थी के बैंक एकाउंट में प्रेषित कर दी जाएगी। जिसकी सूचना एसएमएस द्वारा लाभार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी।

दसवां चरण - योजना आवेदन की प्रगति आवेदन की स्थिति पर क्लिक कर देखी जा सकती है।

बच्चों को मिलेगा चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना का लाभ

जिला स्तर पर चयन होने पर - 25000

राज्य स्तर पर चयन होने पर - 50000

राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर - 75000

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर - 1,00,000 एक मुश्त एक बार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.