Move to Jagran APP

संस्कृत विवि के छात्रसंघ पर एनएसयूआइ का कब्जा, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुलपति ने संस्कृत में दिलाई शपथ

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) का कब्जा हो गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 07:52 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 09:44 AM (IST)
संस्कृत विवि के छात्रसंघ पर एनएसयूआइ का कब्जा, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुलपति ने संस्कृत में दिलाई शपथ
संस्कृत विवि के छात्रसंघ पर एनएसयूआइ का कब्जा, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुलपति ने संस्कृत में दिलाई शपथ

वाराणसी, जेएनएन। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) का कब्जा हो गया है। इससे पहले छात्रसंघ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का कब्जा था। इस बार छात्रसंघ के चारों पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों को सफलता मिली है। छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्र व पुस्तकालय मंत्री पद पर रजनीकांत दुबे निर्वाचित घोषित किए गए हैं। एनएसयूआइ की चारों पद पर विजय होने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी हैं और कहा कि छात्रों पर मुझे गर्व हैं।

loksabha election banner

परिणाम घोषित होते ही कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को संस्कृत भाषा में शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शिवम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के हर्षित पांडेय को 485 मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित चंदन के अपने एक मात्र निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के गौरव दुबे 129 मतों के अंतर से पटकनी दी। जबकि महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर रहीं। महामंत्री पद पर निर्वाचित अवनीश ने एक मात्र निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के अर्पण तिवारी के महज पांच मतों के अंतर से शिकस्त दी। पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्वाचित रजनीकांत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के आशुतोष उपाध्याय को 290 मतों के अंतर से पराजित किया।

रीकाउंटिंग में भी नहीं बदला परिणाम

महामंत्री पद पर महज पांच मदों के अंतर से जीत-हार होने के कारण  रीकाउंटिंग कराई गई। इसके बावजूद परिणाम यथावत रहा।  

87 मत अवैध घोषित

कड़ी सुरक्षा, गहमागहमी व बारिश के बीच बुधवार को छात्रसंघ चुनाव में लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व क्यूआरटी के जवान तैनात थे। विश्वविद्यालय में मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू हुई। मतदान के दौरान विधिवत तलाशी के बाद छात्र-छात्राओं को परिसर में प्रवेश दिया जा रहा था। निर्वाचनाधिकारी प्रो. शैलेश कुमार मिश्र मुताबिक दोपहर दोबजे तक 1950 मतदाताओं में से 931 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 50.82 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 87 मत अवैध घोषित किए गए।

किसे मिले कितने मत

अध्यक्ष पद पर : शिवम शुक्ला (709) निर्वाचित, हर्षित पांडेय (224) व सौरभ पांडेय (40)। अवैध : 15

उपाध्यक्ष पद पर : चंदन कुमार मिश्र (553) निर्वाचित व गौरव दुबे (424)।  अवैध : 14

महामंत्री पद पर : अवनीश मिश्र (487) व निर्वाचित, अजय कुमार मिश्र (482)। अवैध : 22 

पुस्तकालय मंत्री : रजनीकांत दुबे (567) निर्वाचित, आशुतोष उपाध्याय, (277),  शिवओम मिश्र (106) व अर्पण तिवारी, (21)। अवैध : 19

निर्वाचित संकाय प्रतिनिधि

वेद वेदांग संकाय  : सुधांशु भट्ट  (165), अभय नाथ द्विवेदी (160), अजीत कुमार चौबे(151),  अभिनय द्विवेदी  (130) व विश्वकर्मा मिश्रा  (125) । अवैध : 14

श्रमण विद्या संकाय : आशीष कुमार चौबे (61) व धनंजय मिश्रा  (45)। अवैध : 03

निर्विरोध निर्वाचित : साहित्य संस्कृति संकाय प्रतिनिधि पद पर अनुराग शुक्ला। 

अब 13 को खुलेगा संविवि 

छात्रसंघ चुनाव (सत्र 2019-20) के उपलक्ष्य में नौ जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 11 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश (प्रतिपदा) है। जबकि 10 व 12 जनवरी को प्रतिकर अवकाश के बदले विवि बंद रहेगा। दीक्षा समारोह में दो साप्ताहिक अवकाश निरस्त किया गया था। ऐसे में अब विश्वविद्यालय 13 जनवरी को खुलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.