वाराणसी : पुलिस लाइन में रविवार को मासिक अपराध समीक्षा व सैनिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। एसएसपी आरके भारद्वाज ने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए डे प्लान बनाने को कहा। योजना के तहत अब हर पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत रजिस्टर रखना होगा। दिनभर के कार्यो की जानकारी रजिस्टर में अंकित करनी होगी। उसे संबंधित थाना प्रभारी अग्रसारित करेंगे। एसएसपी की आपात जांच या निरीक्षण में रजिस्टर को आधार मानकर ही कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
एसएसपी का कहना था कि अक्सर देखने में आता है कि हंगामा या बवाल की सूचना पर पुलिस सामान्य तरीके से मौके पर चली जाती है। इस तरह जाना कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए ऐसे मौकों पर ¨हसा नियंत्रण संसाधनों के साथ ही मौके पर जाएं। अपराधियों के संबंध में कहा गया कि इतनी तगड़ी सिफारिश की जाए कि जेल के अंदर से वे बाहर न आएं। वहीं कल्याण बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि किसी भी पुलिसकर्मी का बच्चा यदि शिक्षा जगत में अच्छे अंक से पास होता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मेधावियों की पढ़ाई के लिए छह प्रतिशत ब्याज पर फंड की भी व्यवस्था की जाएगी। उधर, सैनिक सम्मेलन के दौरान जिले के सभी थाना/यातायात लाइन में माल/वाहनों के निस्तारण को अभियान चलाया गया था। इस अभियान में विशेष रूचि लेकर मालों के निस्तारण करने वाले प्रभारी निरीक्षक रोहनिया/शिवपुर एवं सिगरा के साथ-साथ इन थानों पर नियुक्त हेड मुहर्रिर को पुरस्कृत किया गया। अभियान में लापरवाही एवं मालों के निस्तारण में रूचि न लेने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/दशाश्वमेध/बड़ागाव/मिर्जामुराद एवं लोहता को हिदायत दी गई कि वे कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। वहीं मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान बेहतर काम करने वाले थाना प्रभारियों को सराहा गया। लापरवाहों को चेतावनी भी दी गई। एसएसपी ने कहा कि फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार की जाए। जाम से निजात के लिए डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने को भी कहा गया। इस मौके पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण अमित कुमार, एसपी यातायात सुरेश चंद्र रावत, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद, एसपी प्रोटोकाल विकास कुमार वैद्य, एसपी सुरक्षा शैलेंद्र कुमार राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO