Move to Jagran APP

वाराणसी में अब आनलाइन देखिए कोविड अस्पतालों में बेड स्टेटस, varanasi.nic.in पर दिन में दो बार होगा अपडेट

कोविड हास्पिटलों में उपलब्ध आक्सीजन युक्त व आइसीयू बेड की सही जानकारी के लिए शनिवार को जिला प्रशासन ने पहल की। अब हर दिन दो बार यानी सुबह 11 बजे व शाम सात बजे varanasi.nic.in पर सभी कोविड हास्पिटलों में रिक्त बेडों की जानकारी अपडेट की जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST)
वाराणसी में अब आनलाइन देखिए कोविड अस्पतालों में बेड स्टेटस, varanasi.nic.in पर दिन में दो बार होगा अपडेट
varanasi.nic.in पर सभी कोविड हास्पिटलों में रिक्त बेडों की जानकारी अपडेट की जाएगी।

वाराणसी, जेएनएन। कोविड हास्पिटलों में उपलब्ध आक्सीजन युक्त व आइसीयू बेड की सही जानकारी के लिए शनिवार को जिला प्रशासन ने पहल की। अब हर दिन दो बार यानी सुबह 11 बजे व शाम सात बजे varanasi.nic.in पर सभी कोविड हास्पिटलों में रिक्त बेडों की जानकारी अपडेट की जाएगी। कोई भी व्यक्ति साइट पर जाकर इसे चेक कर सकता है।

loksabha election banner

हास्पिटल एल-टू एल-थ्री 

- बीएचयू हास्पिटल 39- 8

- जिला हास्पिटल 45 - 0

- होमी भाभा कैंसर हास्पिटल 15- 0

- ट्रामा सेंटर-बीएचयू 14-0

- सेंट्रल हास्पिटल बरेका 05-0

- ईएसआइसी हास्पिटल 10-0

-एपेक्स हास्पिटल 03-0

-पापुलर हास्पिटल 14-0

-हेरिटेज मेडिकल कालेज 04-2

-मेडविन हास्पिटल 8-14

-ओरिआना हास्पिटल 4-0

-पापुलर हास्पिटल-बच्छांव 14-0

-नोवा हास्पिटल 0-0

-सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल 6-0

-मैक्सवेल हास्पिटल 3-5

-दीर्घायु हास्पिटल 5-0

-शुभम सद्भावना-लंका 7-0

-शिव सर्जिकल हास्पिटल 0-5

-ओपल हास्पिटल 16-3

-ओमेगा प्लस हास्पिटल 3-0

-एसएएस हास्पिटल 4-2

-साईंनाथ हास्पिटल 6-3

-लक्ष्मी हास्पिटल 3-0

-मेरीडियन हास्पिटल 10- 2

-अलकनंदा हास्पिटल 0-0

-कल्पना हास्पिटल 22-0

-एलायंस हास्पिटल 0-0

-रामकृष्ण मिशन हास्पिटल 10-0

-सूर्योदय हास्पिटल 3-0

-त्रिमूर्ति हास्पिटल 5-0

-फोर्ड हास्पिटल 2-0

-वर्सोवा हास्पिटल 7-2

-मणि हास्पिटल 2-0

-गैलेक्सी हास्पिटल 0-0

-ज्ञान विष्णु हास्पिटल 1-0

-आशीर्वाद हास्पिटल 0-0

-इंद्रा हास्पिटल 12-7

-रुद्रकाशी हास्पिटल 20- 0

-जेपी नर्सिंग होम 13-0

-केयर हास्पिटल 5-0

-महाश्वेता हास्पिटल 0-0

-डीपी मेडिकल सेंटर 7-2

-सुरभि हास्पिटल 11-0

-सार्थक सर्जिकल हास्पिटल 16-0

-कुलवंती हास्पिटल 0-0

-अनंत हास्पिटल-रोहनिया 0-0

-आलोक हास्पिटल 11-0

-जनता हास्पिटल 6-0

-सन्मुख हास्पिटल 0-0

-उपकार हास्पिटल 2-1

-रायल नर्सिंग होम 14-0

-शिवम हास्पिटल 5-2

-न्यू जागृति हास्पिटल 0-0

-स्मार्ट मेडिसिटी 3-0

-रामबिलास हास्पिटल 0-0

-मां राजवती हास्पिटल 0-0

-खुशहाल मेमोरियल हास्पिटल 0-0

कोविड मेडिसिन किट बांटेगी रेडक्रास रिस्पांस टीम

रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पर शनिवार को विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस का झंडा फहराया गया। इसके बाद कोविड कमांड सेंटर में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, सचिव रेडक्रॉस डॉ संजय राय व अन्य कार्यकरिणी सदस्यों ने रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक सर हेनरी डियूनेन्ट के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रेडक्रॉस रैपिड रेस्पॉन्स टीम को रवाना किया। रेडक्रॉस सोसाइटी वाराणसी के अध्यक्ष डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि अब रेडक्रॉस टीम भी कोरोना लक्षण वालों को मेडिसिन किट बांटेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सोसाइटी की ओर से जरूरतमंदों, असहायों व निराश्रितों को रेडक्रास सोसायटी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही है।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों व पिंडरा, राजातालाब, सेवापुरी, सदर तहसील में जरूरतमंदों को सेनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 जरूरतमंद बच्चों को बार्नविटा पाउडर, जूस, चॉकलेट आदि वितरण किया गया। वहीं करीब 10000 जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन आदि की व्यवस्था भी कराई गई। साथ ही गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए कोविड एल-2 हॉस्पिटल पंडित दीनदयाल में 3,50,000 के लागत की हाई फ्लो नेजल कैनुला ह्यूमिडिफायर आक्सीजन मशीन दान की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.