Move to Jagran APP

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव परिणाम में नागेश्वर अध्यक्ष और अमन बने महामंत्री

अध्यक्ष पद पर नागेश्वर प्रसाद चौरसिया उपाध्यक्ष पद पर शिवम श्रीवास्तव महामंत्री पद पर अमन श्रीवास्तव व पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष यादव निर्वाचित घोषित किए गए।

By Edited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 02:54 AM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 09:18 AM (IST)
हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव परिणाम में नागेश्वर अध्यक्ष और अमन बने महामंत्री
हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव परिणाम में नागेश्वर अध्यक्ष और अमन बने महामंत्री

वाराणसी, जेएनएन। कड़ी सुरक्षा व गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हरिश्चंद्र पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर नागेश्वर प्रसाद चौरसिया, उपाध्यक्ष पद पर शिवम श्रीवास्तव, महामंत्री पद पर अमन श्रीवास्तव व पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष यादव निर्वाचित घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के तत्काल बाद प्राचार्य डा. ओमप्रकाश सिंह ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित नागेश्वर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वतंत्र कुमार को 366 मतों के अंतर से पराजित किया।

loksabha election banner

वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित शिवम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमर कुमार सिंह को 369 मतों के अंतर से शिकस्त दी, जबकि महामंत्री पद पर अमन श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार विश्वकर्मा को शानदार 534 मतों व पुस्तकालय मंत्री आशीष ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जीशान आलम को 247 मतों के अंतर से पटकनी दी। छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवान तैनात थे। कालेज में मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई। वहीं सुबह से बारिश व खराब मौसम के चलते मतदान की गति काफी धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज दस फीसद ही मत पड़े थे। दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गई। दोपहर एक बजे कुल 23.39 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं विधिवत तलाशी के बाद छात्र-छात्राओं को कालेज परिसर में प्रवेश दिया जा रहा था।

कालेज के इतिहास में अब तक का सबसे कम वोटिंग प्रतिशत  - मुख्य चुनाव अधिकारी डा. विजय कुमार राय के मुताबिक 7501 मतदाताओं में से 1755 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाविद्यालय के इतिहास में इस बार अब तक का सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा। 170 ने प्रत्याशियों को नकारा छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 170 मत नोटा पर व 229 अवैध घोषित किए गए। शपथ ग्रहण के बाद पुलिस प्रशासन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीप में बैठाकर उन्हें घर भेजवाया। आपस में ही भिड़े अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुबह आठ बजे मतदान शुरू होते ही परिसर में प्रचार के दौरान दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गए। प्राचार्य व चुनाव अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में दोनों अलग-अलग स्थान पर खड़े होकर प्रचार करते रहे। दर्जनों छात्र मतदान से वंचित चुनाव में दर्जनों छात्र छात्राएं मतदान से वंचित हो गए। देर हो जाने के कारण उन्हें गेट से ही वापस कर दिया गया। हालांकि मतदान के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था।

मैदागिन चौराहे पर ही बैरिकेडिंग चुनाव के मद्देनजर दक्षिण में मैदागिन चौराहे के पास व उत्तर में पेट्रोल पंप से पहले ही बैरिकेडिंग की गई थी। परिचय पत्र दिखाने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। बारिश के चलते ठंडा रहा छात्रों का जोश सुबह से बारिश होने के चलते छात्रों का जोश व उमंग ठंडा रहा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष समर्थकों में उत्साह देखने को नहीं मिला। हालांकि मैदागिन चौराहे के पास समर्थकों का हुजूम बीच-बीच में नारेबाजी करते देखा गया। चारों पदों पर सछास का परचम छात्रसंघ चुनाव में इस वर्ष समाजवादी छात्र सभा ने ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी का पर्चा पहले ही अवैध हो गया था। छात्रसंघ के चारों पदों पर सछास के एक ही पैनल का परचम रहा।

आज बंद रहेगा कालेज  - छात्रसंघ चुनाव (सत्र 2019-20) के उपलक्ष्य में 14 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में महाविद्यालय अब 16 दिसंबर को खुलेगा।

किसे मिले कितने मत अध्यक्ष : नागेश्वर प्रसाद चौरसिया (1035) निर्वाचित व स्वतंत्र कुमार (669)। नोटा : 38 , अवैध : 12 उपाध्यक्ष : शिवम श्रीवास्तव (1026) निर्वाचित व अमर कुमार सिंह (657)। नोटा : 27 , अवैध : 45 महामंत्री : अमन श्रीवास्तव (1115) निर्वाचित व अरविंद कुमार विश्वकर्मा (581)। नोटा : 31 , अवैध : 27 पुस्तकालय मंत्री : आशीष यादव (936) निर्वाचित व जीशान आलम (689)। नोटा : 52 , अवैध 78 निर्वाचित संकाय प्रतिनिधि : शिक्षा संकाय प्रतिनिधि : कृष्ण प्रताप सिंह (निर्विरोध निर्वाचन), कला संकाय : शाहिद जमाल (248), वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि : किशन (215), विज्ञान संकाय प्रतिनिधि : सरजू कन्नौजिया (242), विधि संकाय प्रतिनिधि : गुलशन गुप्ता (116), नोटा : 22 अवैध 67।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.