Move to Jagran APP

'टकला' कहकर चिढ़ाती थी बच्‍ची इसलिए मौका देखकर उतार दिया मौत के घाट

वाराणसी के रोहनिया में उस मासूम सी बालिका को क्‍या मालूम था कि जिसे देखकर वह टकलवा-टकलवा कहकर चिढ़ाती थी वह एक दिन इसी वजह से उसकी हत्‍या भी कर देगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 09:09 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 09:09 PM (IST)
'टकला' कहकर चिढ़ाती थी बच्‍ची इसलिए मौका देखकर उतार दिया मौत के घाट
'टकला' कहकर चिढ़ाती थी बच्‍ची इसलिए मौका देखकर उतार दिया मौत के घाट

वाराणसी (जेएनएन) । थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व हुई नौ वर्षीय छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोच लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने ही हत्या की है। वजह, आरोपित का मृतका के घर अक्सर आना-जाना होता था। बालिका उसे देखते ही 'टकलवा-टकलवा' कहकर चिढ़ाती थी। आरोपित ने इसको लेकर उसकी पिटाई भी की थी। वारदात की रात भी वह घर पर आया था। उसे जब मालूम हुआ कि उसकी मां घर पर नहीं है, तभी उसकी नजर बच्ची पर पड़ी। छोटे भाई के बगल में सो रही बालिका को देखते ही शराब के नशे में धुत आरोपित का पारा चढ़ गया। बालिका का मुंह दबाकर वह कमरे में ले गया। बालिका के सबके सामने चिढ़ाने की आदत से खार खाए आरोपित पर वहशीपन सवार हो गया और उसने उसकी क्रूर तरीके से हत्या कर दी। दावा है कि बालिका अपने बचाव के लिए इधर-उधर भाग रही थी जिसे पकडऩे के चक्कर में उसके कपड़े फट गए थे। 

loksabha election banner

रोहनिया पुलिस के अनुसार हत्याकांड में आरोपित एक रिश्तेदार व पड़ोसी गांव के दो अन्य युवक का नाम भी वारदात में सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपितों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है। रविवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने भी आरोपितों से लंबी पूछताछ की। दावा है कि सोमवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। 

पुलिस का कहना है कि मृत छात्रा की मां को शनिवार को थाने में बुलाकर हिरासत में लिए गए कई संदिग्धों की पहचान कराई गई। उस दौरान अहम जानकारियां सामने आई थीं। सूत्रों के अनुसार शहंशाहपुर निवासी जिस युवक को हिरासत में लिया गया है कि वह अक्सर मृतका के घर आता रहता था। उसका एक रिश्तेदार भी उसके साथ कभी-कभी आता रहता था। इसके चलते पुलिस को उस पर भी शक है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपित का आना बच्ची को अच्छा नहीं लगता था। सूत्र बताते हैं कि घटना के दिन व दूसरे दिन भी आरोपित मौके पर आकर परिवार की लोकेशन ले रहा था। जब पता चला कि घर में मां नहीं है तो दोस्तों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया। 

ऐसे पकड़ में आया आरोपित

शनिवार को मुख्य आरोपित की मां मृतका के घर आई और उसकी मां को अपने घर ले जाने लगी मगर गांववालों ने भगा दिया। इसके बाद पुलिस महिला के पीछे सादे वेश में गई और मुख्य आरोपित को दबोच लिया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब की कई खाली बोतलें भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र से ही बाइक लूट की एक घटना में जेल जा चुका है। जानकारी यह भी सामने आई है कि शहंशाहपुर निवासी जिस युवक को पुलिस ने दबोचा है कि विवाहित होने के बावजूद पत्नी उससे अलग रहती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.