Move to Jagran APP

वाराणसी में शहर के साथ 89 गांवों में भी नगर निगम कर रहा सैनिटाइजेशन, चलाया व्‍यापक अभियान

सीमा में शामिल 89 गांवों की बाहरी सीमा में जेटिंग मशीन से सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया गया। कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड व मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 01:26 PM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 01:26 PM (IST)
वाराणसी में शहर के साथ 89 गांवों में भी नगर निगम कर रहा सैनिटाइजेशन, चलाया व्‍यापक अभियान
सीमा में शामिल 89 गांवों की बाहरी सीमा में जेटिंग मशीन से सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया गया।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस के  संक्रमण की रोकथाम के लिए  नगर आयुक्त गौरांग राठी व महापौर मृदुला जायसवाल के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इसके क्रम में कालभैरव चौराहा, अपर्णा मार्केट, मृत्युंजय महादेव तिराहा, हरतीरथ रोड चौराहा, विश्वेश्वरगंज चौराहा, सलेमपुर, अम्बिया मंडी, बलुवाबीर, हनुमान फाटक, कतुवापूरा, मछोदरी पार्क, हरिश्चन्द्र कॉलेज, लोहारिया तिराहा, डीएवी कॉलेज, रानी फाटक, औसनगंज, ईश्वरगंगी, नाटी इमली, भारत मिलाप कॉलोनी, महेश नगर कॉलोनी, कंट्रोल कमांड सेंटर, हुकुल गंज तिराहा, रहीमदास, चंद्राटावर, पंचकोशी रोड, रघुनाथपुरा, खलिशपुरा, दीनापुर, सराय मोहना, कपिलधारा, श्रीनगर कॉलोनी, पार्वतीपुरी कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी, सूर्या नगर कॉलोनी, रामकुंड, रथयात्रा, जामिया हॉस्पिटल नेशनल चौराहा, गोलगड्डा, सिटी स्टेशन, नक्खी घाट, चौकाघाट, बड़ी बाजार, संजय नगर कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, नाटी इमली चौराहा आदि में सैनिटाइज़ेशन का कार्य किया गया।

loksabha election banner

साथ ही नगर निगम सीमा में शामिल 89 गांवों  की बाहरी सीमा  में जेटिंग मशीन से सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया गया।  कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड व मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। नगर निगम सीमान्तर्गत गठित 146 टीमों के माध्यम से 140 हैंड स्प्रे मशीनों से नगर के समस्त छोटी-बड़ी सड़कों, गलियों में व्यापक रूप से सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया जा रहा है । साथ ही जलकल व अग्निशमन विभाग की बड़ी  गाड़ियों (जिनमें एक बुलेट स्प्रे, दो मैजिक स्प्रे व तीन जेटिंग मशीन हैं) के सहयोग से संक्रमित क्षेत्रों विशेषकर अस्पतालों, कार्यालयों, प्रमुख बाज़ारों, शवदाह स्थल व उनके आस-पास के क्षेत्रों में सम्यक रूप से बृहद स्तर पर नियमित रूप से सैनिटाइज़ेशन का कार्य कराया जा रहा है।

नागरिकों द्वारा काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर में दूरभाष के माध्यम अवगत करानें पर तत्काल मौके पर टीम भेजकर भी  सैनिटाइज़ेशन का कार्य  कराया जा रहा है । कुल  4658 कन्टेनमेंट जोन  व 107 घनी बस्तियों  में सैनिटाइजेशन व वृहद रूप से 117 लीटर सोडियम ह्यपोक्लोराइड व 1250 कोलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर, 1350 किलोग्राम मैलाथियान  का छिड़काव व 3200 किलो ग्राम चूने (कुल 5917 किलोग्राम) का छिड़काव कराया गया। कुल 719 सदस्य  की 174 निगरानी समितियों (90 वार्डो में व 84 नए शामिल गांवों में ) का गठन किया गया है। सभी निगरानी समितियों को पल्स ऑक्सिमीटरऔर थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया। 18000 मेडिसिन किट का भी वितरण कराया गया।  साथ ही  4658 कंटेन्मेंट जोन से 7908 किलोग्राम  ठोस अपशिष्ट की मात्रा को निस्तारित किया गया। घरों से निकलने वाले कूड़े को 315 वाहनों द्वारा कूड़े का उठान किया जाता है। साथ ही शहर से जनित 718 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट को 53 गाड़ियों के माध्यम से करसड़ा स्थित प्रोसेसिंग प्लांट में पहुंचाया गया और प्रोसेस किया गया।  12874 जगहों को विसंकृमित किया गया। 22  जगहों पर बैरिकेटिंग की गई और 18903 संक्रमित परिवारों के घरों में फ्लायर्स चस्पा किये गए व  55 चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम और 370 गाड़ियों  पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से  लोगो को मास्क का उपयोग  के बारे में   लगातार जागरूक किया जा रहा है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.