Move to Jagran APP

एमएलसी चुनाव : पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना, एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान

एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी में बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 08:30 AM (IST)
एमएलसी चुनाव : पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना, एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
एमएलसी चुनाव से संबंधित ड्युटी के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते डीएम कौशल राज शर्मा व एसएसपी अमित पाठक।

वाराणसी, जेएनएन। एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को सुबह नौ बजे से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहडि़या में वाराणसी के बूथों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान निर्धारित है। मतदान के लिए वाराणसी खंड के आठों जिलो में स्नातक के लिए कुल 127 मतदान केंद्र व मतदेय स्थल 311 होंगे। इसी प्रकार शिक्षक सीट के लिए 119 मतदान केंद्र व 120 मतदेय स्थल होंगे। वाराणसी के अलावा भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र में वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां जिले से रवाना होंगी। मतदान के बाद एआरओ की ओर से सील्ड बैलेट बाक्स पहडि़या मंडी, वाराणसी में आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहड़यिा मंडी में होगी। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बूथों पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती रहेगी। शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने को प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है।

loksabha election banner

स्नातक कोटे की सीट से मैदान में 22 प्रत्याशी

आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पाार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर ङ्क्षसह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।

शिक्षक कोटे की सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में

लाल बिहारी यादव (समाजवादी पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण ङ्क्षसह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह।

वाराणसी में स्नातक के 73 व शिक्षक के 21 बूथ

वाराणसी में स्नातक के 73 व शिक्षक के 21 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार भदोही में क्रमश: 14 व पांच, चंदौली में 25 व 10, गाजीपुर में 43 तथा 18, बलिया में 32 और 21, जौनपुर में 72 व 22, मीरजापुर में 27 व 14 तथा सोनभद्र में 25 व नौ बूथ बनाए गए हैं।

जिलेवार वोटरों की संख्या

जिले       स्नातक      शिक्षक

वाराणसी    47488      7209

जौनपुर      48375      6627

गाजीपुर      31403     6169

चंदौली       17916      3091

मीरजापुर    16214     1911

सोनभद्र      15894     1064

भदोही         9524       1345

बलिया        20225    5233


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.