Move to Jagran APP

Mirzapur Zilla Panchayat Chunav Result 2021 : जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही खिले सदस्याें के चेहरे

कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित जिला पंचायत के सभागार में सदस्य जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कड़ी सुरक्षा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 06:50 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 06:50 AM (IST)
Mirzapur Zilla Panchayat Chunav Result 2021 : जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही खिले सदस्याें के चेहरे
जिला पंचायत के सभागार में सदस्य जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

मीरजापुर, जेएनएन। कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित जिला पंचायत के सभागार में सदस्य जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कड़ी सुरक्षा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे। परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू राजस्व हरिशंकर यादव ने उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।

loksabha election banner

सिटी 1 से राधिका बेलदार विजयी हुई, इन्होंने चुनाव में पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा राजेश गौतम को शिकस्त दी। सीखड़ वार्ड नवंबर 1 से संजय कुमार, सीखड़ वार्ड 2 से कृष्णा, मझवां वार्ड 1 से अखिलेश, मझवां वार्ड 2 से शिवशंकर, मझवां वार्ड 3 से जयशंकर पाल, कोन वार्ड 1 से मुन्नी देवी, कोन वार्ड 2 से अजय यादव और कोन वार्ड 3 से सीता विजयी घोषित की गई। पटेहरा कला वार्ड 1 से सुनीता देवी, पटेहरा कला वार्ड 2 से मनीष कुमार, सिटी वार्ड 2 से लक्ष्मी देवी, पहाड़ी 1 से बीजेपी समर्थित आशा, पहाड़ी वार्ड 3 से साजन कुमार विजयी हुई। एडीएम वित्त व राजस्व यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह, एएमए नीतू सिंह सिसोदिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, उप निदेशक मत्स्य मुकेश सारंग, गिरीश मिश्रा आदि लगे रहे।

सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल के परिवारी जन के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। ग्राम पंचायत पटेहरा कला से विधायक राहुल प्रकाश की चाची कमली देवी को वीनू देवी ने करारी मात दे दी। वहीं पटेहरा कला वार्ड तीन से जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी कर रही उनकी दूसरी चाची नगीना देवी को पनाउ देवी ने 3000 मतों से पराजित कर दिया। वार्ड एक पटेहरा कला से 700 मतों से सुनीता सरोज ने फूलमती उर्फ़ गुड़िया बौद्ध को हराया। वार्ड नंबर दो से मनीष सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष पांडेय को 190 मतों से पराजित किया।

सत्ता को जनता ने नकारा, विधायक के स्वजन संग हारे निवर्तमान प्रधान

पंचायत चुनाव में इस बार जनता का मूड बिल्कुल अलग दिखा और वर्षों से सत्ता पर काबिज होते चले आ रहे ग्राम प्रधानों को सिरे से नकारते हुए नए जन प्रतिनिधि का चयन किया गया है। पटेहरा ग्राम पंचायत के 50 ग्राम पंचायतों में एक भी ऐसे निवर्तमान प्रधान ने चुनाव नहीं जीता। महज मरचा गांव में सुघरा देवी निवर्तमान प्रधान के पुत्र महेंद्र कुमार ने बाजी मारी है। बाकी सभी ग्राम पंचायतों में जनता ने नए जनप्रतिनिधि का चयन किया।

बाहुबली नहीं बचा पाए अपनी साख

पंचायत चुनाव में बाहुबली अपनी साख नहीं बचा पाए। वार्ड नंबर एक पटेहरा कला अनुचित सीट पर फुलमती उर्फ गुड़िया चुनाव केतली से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही थी। एक बाहुबली ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दिया था। यह भी माना जा रहा था कि यही जीत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करेगी, लेकिन चुनाव में हार के बाद अब बाहुबली के लिए अध्यक्ष पद की कुर्सी कठिन हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.